Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जिद और प्यार की जंग में बेटे को हार गया अभिमन्यु, अक्षरा की चिंता होगी गायब

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जिद और प्यार की जंग में बेटे को हार गया अभिमन्यु, अक्षरा की चिंता होगी गायब

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा-अभिमन्यु की जिंदगी में नया मोड़ आने वाला है, जिसे सभी की लाइफ में हलचल मच जाएगी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 06, 2023 12:41 IST, Updated : Aug 06, 2023 12:41 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai upcoming twist Abhimanyu lost his son in the battle of stubbornness and l
Image Source : INSTAGRAM Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: एपिसोड की शुरुआत अभी के यह कहने से होगी कि मैंने हमेशा पागलों की तरह प्यार किया है, लेकिन आज मुझे इसका मतलब समझ में आया है। प्यार में धैर्य होता है, इसमें कोई उम्मीद नहीं होती है। अबीर मुझसे जितना चाहे उतना प्यार कर सकता है मेरे लिए यह काफी है। अक्षु ये सब देखकर रो देती है। अभिनव कहता हैं कि आप महान हैं, आपने एक बड़ा बोझ उतार दिया है। अबीर, अबी को प्यार से चूमता है और कहता है धन्यवाद डॉ मैन, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। आप तीनों बहुत अच्छे होअब हम सब पापा की जन्मदिन पार्टी करेंगे। 

सुरेखा ने लगाई आग 

अभी, अभिनव के बेर्थडे पार्टी की तैयारी करते नजर आने वाला है। अक्षु मुस्कुराता है और बुरी नजर उरती है। अभी कहता है कि हमारे बीच कोई लड़ाई या परेशानी नहीं होगी, जूनियर आपके साथ रहेगा। अभिनव कहेगा कि आप कसौली में हमारे साथ रह सकते हो। अभी कहता है कि आप बहुत अच्छे इंसान हैं और एक अच्छे पिता भी हैं। अभी सभी को खून के रिश्ते का मतलब बताते हुए नजर आने वाला है। सुरेखा को अभी पर विश्वस नहीं होता है। पूरा परिवार सुरेखा की बातें सुन चौंक जाता है। 

कायरव-अक्षरा की बहस 
कायरव कहता है कि अभी का काम ही लोगों को चोट पहुंचाना है, उसने तुम्हें खुश रखने का वादा किया था। वह तुम्हारे प्यार में पागल हो गया और तुमसे शादी कर ली, फिर उसने तुम्हें एक हदसे के बाद तुम्हें अपने घर से निकाल दिया। अक्षरा, भाई को समझते नजर आने वाली है कि अभी इस बार सच में सही है। अभी कहता है शर्मा जी का जन्मदिन बहुत यादगार होने वाला है। मंजरी, अभी को इन सबसे दूर रहने के लिए कहती है। अक्षु, अभिनव से कहते नजर आएगी कि मुझे डर है कि मेरी खुशियों को बुरी नजर न लग जाए। 

परिवार का प्यार देख अभिनव की भर आई आंखें
अक्षु, अभिनव के लिए एक केक लेती है। मनीष और अभी एक दूसरे बाते करते नजर आते हैं। मनीष पूछता है कि क्या हुआ परेशान लग रहे हो। अभी कहता है कि मुझे अब अच्छा लग रहा है। चिंता मत करो आप। अबीर और रूही पॉपपर्स बजाते हैं और अभिनव को जगाते हैं। सभी लोग आते हैं और जन्मदिन का जश्न बनाते दिखाई देते हैं। सुवर्णा, अभिनव से केक काटने के लिए कहती है। 

ये भी पढ़ें-

khatron ke khiladi 13: अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक, इन कंटेस्टेंट्स को रोहित शेट्टी देंगे 440 वोल्ट का झटका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की चमकी किस्मत, ईशान को देगी करारा जवाब

Nitin Desai Death: "मेरे पिता सबकी पाई-पाई लौटाने वाले थे", अफवाहों को लेकर नितिन देसाई की बेटी आई मीडिया के सामने

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement