Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा ने अभिमन्यु पर लगाया बड़ा आरोप, अबीर के लापता होने पर अभिनव करेगा हंगामा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा ने अभिमन्यु पर लगाया बड़ा आरोप, अबीर के लापता होने पर अभिनव करेगा हंगामा

YRKKH Spoiler: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अबीर के लापता होने पर बहुत बड़ा तमाशा होता है। अबीर के गायब होने के बाद अभिमन्यु-अक्षरा के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 29, 2023 16:39 IST, Updated : Jul 29, 2023 16:39 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler Akshara makes a big allegation on Abhimanyu Abhinav create ruckus
Image Source : INSTAGRAM Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: एपिसोड की शुरुआत पार्थ के यह कहने से होती है कि मैंने पुलिस को फोन किया है। आरोही कहती है कि हमे अक्षु को ये सब बता देना चाहिए। मंजरी कहती है कि नहीं अगर वह बीमार है तो अबीर के बारे में जानकर और परेशान हो जाएगी। पार्थ कहता है मुझे लगता है कि पुलिस आ गई है। कायरव और मुस्कान आते हैं, तभी आरोही कहती है हम आपको बताने ही वाले थे। कायरव और मुस्कान मंजरी के सामने हाथ जोड़ते हैं। मुस्कान कहती है कि अक्षु ठीक नहीं है। आप अबीर को कुछ दिनों के लिए अक्षु के पास भेज दो। 

कायरव को लगेगा झटका 

मुस्कान कहती है कि अगर वह एक बार अबीर को देख लेगी तो वह ठीक हो जाएगी। कायरव कहता है कि मैं आपसे अक्षु के जीवन की भीख मांगता हूं, कृपया अबीर को कसौली भेज दो, मैं आपसे वादा करता हूं। कोई भी उसे आपसे छीनने की कोशिश नहीं करेगा। वह अभी से माफी मांगता है और कहता है कि कृपया अबीर को कसौली ले जाओ। तभी कायरव पुलिस को आते हुए देखते हैं। अभी कहता है सर, मेरा बेटा गायब है। कायरव और मुस्कान हैरान हो जाते हैं। इंस्पेक्टर पूछता है कि तुमने उसे आखिरी बार कब देखा था। अभी कहता है रात।

कायरव-अभिमन्यु की लड़ाई 
आरोही कायरव को रोकती है। कायरव अभी का कॉलर पकड़ता है और उसे डांटता है। वह कहता है कि अबीर सिर्फ 6 साल का है। तुमने उसका ध्यान क्यो नहीं रखा, तुम सब उसके बारे में नहीं जानते, क्या तुम उसकी इस तरह देखभाल करते हो। वह अभी को डांटता है। कायरव कहता है कि अबीर अपने माता-पिता के साथ खुश था। एक बच्चा जमीन का टुकड़ा नहीं है कि आप उसे अपने नाम लिख देंगे। यह संपत्ति का मामला नहीं है, तुम पिता बनने के लायक नहीं हो। अभी कहता है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो, मैं उसका पिता हूं, तुम उसके मामा हो तुम्हें दुख हुआ है, तो सोचो मुझ पर क्या गुजर रही है। माफ करना, मैं तुम्हारी बकवास नहीं सुन सकता। 

अभिमन्यु की उडी नींद
अभिमन्यु इंस्पेक्टर से उसके बेटे को ढूंढने के लिए कहता है। अबीर एक आदमी से पूछता है कि स्टेशन कितनी दूर है। वह आदमी कहता है बहुत दूर है, तुम्हारी मां कहाँ है। अबीर कचौरियां देखता है। वह अक्षु और अभिनव को याद करता है। वह सोचता है कि अगर मैं कचौरी ले लूंगा तो मेरे पास टिकट खरीदने के लिए पैसे कम पड़ जाएंगे। वह आदमी पूछता है क्या तुम्हें कुछ चाहिए? अबीर कहता है नहीं मेरे माता-पिता मुझे डांटेंगे। अभिनव, अक्षु को देखता है। वह कहती है कि दोपहर के 2 बज गए हैं। अबीर स्कूल से आ गया होगा। निष्ठा शिवू और रूही को नीचे ले आती है। मंजरी पूछती है कि तुमने बच्चों को क्यों बुलाया। शेफाली बच्चों से पुलिस को सच बताने के लिए कहती है।

अक्षरा ने अभिमन्यु पर लगाया आरोप
अभी कंबल को गले लगाकर रोने लगता है। तभी अक्षरा वहां आकर तमाशा करने लगती है। मंजरी के बोलते ही अभिनव हंगामा करने लगता है। अक्षु, अभी से पूछती है कि आप अबीर के बारे में कैसे नहीं जानते, मेरा बच्चा कहा है। वह उसका गिरेबान पकड लेती है और जोर-जोर से रोने लगती है। अक्षरा कहती है कि मेरे बच्चा तुम्हारी वजह से गायब हुआ है। तुम अच्छे पिता नहीं हो। मुझे मेरा बेचा चाहिए। 

ये भी पढ़ें-

Anupamaa में हो रही एक और नई एंट्री, बरखा की वाट लगाने के लिए आएगा अनुज के भाई का नाजायज बेटा

Sushmita Sen ने ट्रांसजेंडर बनकर उड़ाए लोगों के होश, 'ताली' का दमदार टीजर रिलीज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement