Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. YRKKH में हो रहे हंगामे के बीच जश्न में डूबी दिखीं अक्षरा-आरोही, भाई कायरव के साथ आईं नजर

YRKKH में हो रहे हंगामे के बीच जश्न में डूबी दिखीं अक्षरा-आरोही, भाई कायरव के साथ आईं नजर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की शुरुआत में मयंक अरोड़ा ने कायरव गोयनका का किरदार निभाया था। लंबे समय के बाद दोनों को उनकी ऑन स्क्रीन बहनों प्रणाली राठौड़ उर्फ अक्षरा और करिश्मा सावंत उर्फ आरोही के साथ पार्टी करते देखा गया है। वहीं सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बनाए हुए है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 16, 2023 18:35 IST, Updated : Sep 16, 2023 18:35 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Kairav aka Mayank Arora Pranali Rathod Karishma Sawant
Image Source : INSTAGRAM Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाए हुए है। शो में इन दिनों कहानी अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के इर्द-गिर्द घूम रही है। अक्षरा के दूसरे पति अभिनव के मौत के बाद कभी कुछ नया देखने को मिला है, जिसके बार में शायद ही अक्षरा-अभिमन्यु के फैंस ने सोचा होगा। नायरा-कार्तिक की मौत के बाद नई पीढ़ी की कहानी में नए कलाकारों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा-अरोही का ऑन स्क्रीन भाई कोई और नहीं बल्कि मयंक अरोड़ा थे। अब इस शो में मयंक अरोड़ा की जगह कायरव का रोल अबीर सिंह गोधवानी प्ले कर रहे हैं। हाल ही में अक्षरा-आरोही को उनके ऑन स्क्रीन भाई मयंक अरोड़ा उर्फ कायरव को एक साथ देखा गया है। 

जश्न में डूबी दिखीं अक्षरा-आरोही

मयंक अरोड़ा उर्फ कायरव ने'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा तो कह दिया पर इस शो के स्टार कास्ट के साथ अभी भी मिलना जुलना बना हुआ है। मयंक अरोड़ा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कायरव गोयनका का किरदार निभा कर लोगों के दिल में एक अलग जगह बना ली है। हालांकि मयंक शो से बाहर हो गए, लेकिन आज भी वह इस शो के लोगों के साथ पार्टी करते नजर आते रहते हैं। वहीं हाल ही में अक्षरा-आरोही को कायरव के साथ मस्ती करता देखा गया है। 

भाई कायरव के साथ नजर आईं अक्षरा-आरोही 
लीप के बाद शुरुआती एपिसोड में अक्षरा,आरोही और कायरव के बीच भाई-बहन का रिश्ता दिखाया गया। वहीं अब एक बार फिर से तीनों को असल जिंदगी में एक साथ देख यही लग रहा है कि प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत सच में मयंक अरोड़ा की रियल लाइफ में बहन हैं। प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत को कई बार मयंक के साथ स्पॉट किया जा चुका है। मयंक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मस्ती भरे पल की कुछ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आखिरकार मेरी लाडली के साथ।'

ये रिश्ता क्या कहलाता है का जलवा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कई वजहों से चर्चा में बना हुआ है। अभिनव शर्मा (जय सोनी) के बाहर जाने और #अभीरा (अभिमन्यु-अक्षरा) के पुनर्मिलन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। शो में एक और लीप के बारे में भी अफवाहें हैं, जो हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के बाहर होने का संकेत दे रही है। हालांकि, शो के निर्माता ने इन सभी बातों को अफवाह बताया है।

ये भी पढ़ें-

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की जिंदगी में ग्रहण बन ये शख्स करेगा तांडव, शो में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट

Bhagya Lakshmi एक्टर आकाश चौधरी के साथ पहले फैंस ने क्लिक कराई फोटो, फिर किया अटैक! शॉकिंग वीडियो वायरल

रुबीना दिलैक-अभिनव शर्मा ही नहीं, टीवी के ये पॉपुलर रियल लाइफ कपल ऑन स्क्रीन भी साथ आ चुके हैं नजर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement