
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों चर्चा में है। शो के लेटेस्ट एपिसोड्स में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। हमने हाल ही में देखा कि अरमान को आखिरकार सच पता चल गया कि उसकी मां को उससे दूर रखा गया था क्योंकि दादीसा और विद्या चाहती थीं कि माधव घर में रहे। उन्होंने उसका इस्तेमाल सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए किया। उसने दादीसा और विद्या पर अपनी मां की मौत के बारे में झूठ बोलने के लिए घर छोड़ दिया। उसे यह जानकर दुख हुआ कि वह उनके लिए सिर्फ एक कठपुतली था।
अरमान की विद्या से होगी मुलाकात
उसने उनसे सारे रिश्ते तोड़कर अलग रहने का फैसला किया। उसने अपने नाम से पोद्दार हटा दिया और यहां तक कि वकालत भी छोड़ दी। उसने अपनी क्रेडिट कार्ड, कार, लॉ लाइसेंस और यहां तक कि अपने जूते भी दे दिए जो पोद्दार परिवार के पैसे से लिए गए थे। अरमान के पास कुछ भी नहीं बचा और अब वह अभिरा और शिवानी के साथ छोटे से किराए के घर में रहता है। हालांकि, दादीसा और संजय उनके लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं, लेकिन अभिरा और अरमान को काम मिला जाता है। वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की अरमान अपनी मां विद्या से मिलने जाएगा।
अरमान की जिंदगी में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री?
अरमान को भी गैराज में नौकरी मिल गई, लेकिन दादीसा को यह जानकर झटका लगेगा कि विद्या को अपनी गलती का एहसास हो गया और वह अरमान से बात करना चाहती है। इसलिए उसने अभिरा से मदद मांगी है। राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम अभिरा और अरमान की जिंदगी को धीरे-धीरे आगे बढ़ते देखेंगे। लेकिन, दादीसा अभिरा को याद दिलाएगी कि वह अरमान को बच्चा नहीं दे सकती। हम देखेंगे कि अभिरा आईवीएफ का विकल्प चुनने का फैसला करेगी, लेकिन उसे बच्चा नहीं होता है। डॉक्टर उसे बताएंगे कि अब उसके पास एक ही विकल्प है और वह सरोगेसी का है। अरमान और अभिरा चौंक जाएंगे। अरमान-अभिरा का साथ देने का फैसला करेगा और वे सरोगेसी के लिए राजी हो जाएंगे। हालांकि, इसके साथ ही हम देखेंगे कि उनकी जिंदगी में एक नई महिला एंट्री करेगी। क्या यह नई एंट्री अभिरा-अरमान की शादी में परेशानी बनेगी?