Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु को धमकी देगी अक्षरा, शो में आएगा खतरनाक ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु को धमकी देगी अक्षरा, शो में आएगा खतरनाक ट्विस्ट

YRKKH: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में बहुत ही खतरनाक ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 01, 2023 19:07 IST, Updated : Aug 01, 2023 19:08 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Akshara will threaten Abhimanyu a dangerous twist will come in the show
Image Source : INSTAGRAM Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया तमाशा देखने को मिलने वाला है। अभी कहता है कि यह ठंडी हवा है, तुम बीमार पड़ जाओगे। अबीर शिव जी से प्रार्थना करता है। वह फुटबॉल को किक मारता है, उसे चोट लग जाती है और वह चिल्लाता है। अक्षु को फुटबॉल मलती है उस पर लिखा होता है मदद चाहिए। वह कहती है कि अबीर ने वह गेंद फेंकी है, उस हमारी मदद चाहिए। अभी कार रोकता है। अक्षु को मंदिर दिखाई देता है। दोनों वहां आते हैं और अबीर को देखते हैं। अबीर मुड़ता है और उन्हें देखता है। वह उसे गले लगा लेती है। वह पूछती है कि तुम घर से क्यों भाग गए, अगर तुमने मुझे बताया होता तो मैं आ जाती। वह कहता है, लेकिन मैं बुरा लड़का हूं इसलिए आपने मुझे छोड़ दिया है। 

अक्षरा को मिला अबीर का प्यार 

अक्षरा उसे गले लगाती है और कहती है कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, मेरे लिए प्यार का मतलब तुम हो, तुमने जो भी सुना वह झूठ था। वह पूछता है कि क्या यह सब नाटक था। वह कहती है हां, हम तुम्हारे बिना नहीं रह सकते हैं। पापा और मम्मी तुमसे बहुत प्यार करते हैं। अबीर कहता है कि मैं दौड़ रहा था और गिर गया। अबीर कहता है मुझे बहुत बुरा लग रहा है, मैं घर से भाग गया। अभी कहता है कि आपके माता-पिता आपसे प्यार करते हैं, उन्होंने आपसे झूठ बोला था। 

अभिनव की हुई मौत 
अक्षु कान्हा से प्रार्थना करती है। अभी, अबीर को कचौरियां खिलता है। अक्षु का मंगलसूत्र गिर जाता है। वह अभिनव को लेकर परेशान होने लगती है। वह मंगलसूत्र पहनती हैं और अभिनव के आने का इंतजार करती दिखाई देती है। अभी, अबीर को प्यार करता दिखाई देता है। मनीष, अक्षरा से पूछता है कि क्या तुम ठीक हो? अभिनव दौड़ता है और अबीर को बाहों में ले लेता है। वह अबीर को चूमता है। वह कहता है मुझसे वादा करो, तुम ऐसे नहीं जाओगे। अबीर कहता है मैं कोशिश करूंगा। अभिनव कहता है अब मैं तुम पर जीपीएस फिट कर दूंगा। रूही कहती है अब हम पार्टी करेंगे। एक ओर अभिनव की कार को ट्रक है से टक्कर लग जाती है और उसकी मौत हो जाती है। इन सबके बाद अक्षरा अभिमन्यु को धमकी देती है कि अब मेरे बेटे और मेरे परिवार से दूर रहना। 

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के शो में फूट-फूट कर रोए महेश भट्ट, एल्विश को सुनाया अतीत का काला किस्सा

Made In Heaven 2: पहले से भी ज्यादा धमाकेदार है 'मेड इन हेवन 2' का ट्रेलर, देखकर बढ़ जाएगी बेकरारी

Mrunal Thakur की इन फिल्मों और वेब सीरीज ने जीता फैंस का दिल, टीवी के बाद ओटीटी पर भी मचा चुकी हैं धमाल

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement