Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: दुनिया को भूल एक-दूजे की बाहों में दिखे अक्षरा-अभिमन्यु, अरोही के टूटे सपने

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: दुनिया को भूल एक-दूजे की बाहों में दिखे अक्षरा-अभिमन्यु, अरोही के टूटे सपने

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और #Abhira फैंस इस वीडियो को देख बहुत खुश नजर आ रहे हैं। अभिमन्यु और अक्षरा के रोमांटिक मोमेंट ने एक बार फिर जीता लोगों का दिल...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 12, 2023 17:41 IST, Updated : Sep 12, 2023 17:41 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Akshara Abhimanyu Forgetting the world were seen in each other arms in ro
Image Source : INSTAGRAM Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काफी समय से चर्चा में है। शो की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है और कहानी ने सभी का ध्यान खींचा हुआ है। हालांकि इस हफ्ते शो की टीआरपी में गिरावट देखनेको मिली थी, लेकिन अभी भी सो का सोशल मीडिया पर जलवा बराकार है। हाल के एपिसोड में हमने देखा कि गोयनका और बिड़ला परिवार एक साथ जन्माष्टमी उत्सव का आनंद लेते हैं।

अक्षरा-अभिमन्यु की बढ़ी नजदीकियां

हालांकि त्योहार के दौरान मंजरी और अबीर आग में फंस जाते हैं। अभिमन्यु और अक्षरा, अबीर को बचाने में कामयाब होते हैं, लेकिन वह मंजरी को असुना कर देते हैं। अभिमन्यु दूसरों को बचाने के लिए आगे बढ़ता है और उसे पता ही नहीं चलता कि मंजरी भी गायब है। दूसरों को बचाने में मंजरी की हालत खराब हो जाती है। यह सब देखकर अभिमन्यु एमडी के पद को छोड़ने का फैसला करता है, लेकिन अक्षरा उसे ऐसा करने से रोकती है और समझाती है कि उन्हें मंजरी को ठीक करने की जरूरत है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु और अक्षरा मंजरी की मदद करने की कोशिश करते नजर आएंगे। 

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आया नया मोड़ 
शो के नए प्रोमो में बहुत कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसे देख आप भी खुश होने वाले हैं। क्योंकि दर्शकों आखिरकार अपनी पसंदीदा जोड़ी अभिमन्यु और अक्षरा को साथ में देखने का मौका मिलने वाला है। अक्षरा ने मंजरी से गणेश चतुर्थी के लिए प्रसाद बनाने के लिए कहा क्योंकि वह चाहते हैं कि मंजीर ठीक हो जाए। वह मंजरी के आग के डर से दूर करने की कोशिश करती है और आखिरकार वे इसमें सफल हो जाते हैं। अभिमन्यु और अक्षरा मंजरी की मदद करने में कामयाब होते हैं और हम उन सभी को गणपति बप्पा को घर लाते समय नाचते हुए देखेंगे। परिवार को खुश देखकर अभिमन्यु और अक्षरा एक-दूसरे को गले लगाते हैं।

एक-दूजे की बाहों में दिखे अक्षरा-अभिमन्यु
पिछले साल भी गणेश चतुर्थी के दौरान अभिमन्यु को अक्षरा मिली थी, जो एक साल से लापता थी। इस साल भी हमने आखिरकार दोनों को साथ दिखाई देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर #Abhira टेक ने हलचल मचा दी है। प्रशंसक बेहद खुश हैं और अब अपनी पसंदीदा जोड़ी के पुनर्मिलन का इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, '#Abhira 3.0 अक्षरा द्वारा अभिमन्यु से हाथ मिलाने से लेकर गले मिलने तक का शानदार सफर! प्रीकैप वाइड फेस्टिवल धमाका। #YRKKH #HarshadChopda #PranaliRathod #Harsali देखते रहें।'

ये भी पढ़ें-

The Great Indian Family Trailer: भजन कुमार बन छाए विक्की कौशल, ट्रेलर के हर एक सीन में छुपा है गहरा राज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये फिल्में-वेब सीरीज देख, आप भी हो जाएंगे उनकी एक्टिंग के फैन

विराट कोहली के शतक पर दिल हार बैठीं अनुष्का शर्मा, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement