Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. YRKKH में दादी सा की शैतानी चाल का होगा खुलासा, तलाक के बाद अभिरा-अरमान की चमकी किस्मत

YRKKH में दादी सा की शैतानी चाल का होगा खुलासा, तलाक के बाद अभिरा-अरमान की चमकी किस्मत

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा-अरमान के तलाक के बाद बड़ा ड्रामा होने वाला है। दोनों की किस्मत एक नया मोड़ लेने वाली है, जिसके बाद रूही का पत्ता काट जाएगा और अरमान-अभीरा फिर एक हो जाएगे। वहीं दादी सा का सच विद्या को पता चल जाएगा।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 24, 2024 18:00 IST, Updated : May 24, 2024 18:00 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Image Source : X ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त इमोशनल ड्रामा दखने को मिल रहा है। राजन शाही के इस शो की बदौलत रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला और गर्विता साधवानी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुके हैं। अभिरा को अरमान से प्यार है, लेकिन वह अब रूही से शादी कर रहा है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काफी ड्रामा चल रहा है क्योंकि पोद्दार और गोयनका के बीच लड़ाई हो जाती है। अरमान और रूही की सगाई पर मनीष को जबरदस्त झटका लगता है। वहीं तलाक के बाद अभिरा-अरमान की किस्मत नया मोड़ लेने वाली है। इतना ही नहीं दादी सा की भी पोल खुलने वाली है।

तलाक के बाद अभिरा की चमकी किस्मत

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में हम अभिरा को वेडिंग प्लानर बनते देखेंगे। हैरान करने वाली बात तो ये है कि अरमान और रूही की शादी अभिरा प्लान करने वाली है। वह पोद्दार के घर वापस आ जाएगी क्योंकि वह अरमान और रूही की शादी करने वाली है। इस सो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर धूम मचा राह है। इस शो में आपको अरमान-अभिरा के बीच छोटी-बड़ी लड़ाई देखने को मिलने वाली है। खैर, अभीरा के पोद्दार हाउस में वापस आने से आतिशबाजी होना तो तय है।

दादी सा करेगी जबरदस्त खुलासा

अभीरा और दादी सा का अरमान और रूही की शादी के पहले आमना-सामना होगा। उनके बीच एक खतरनाक बहस होगी, जिस के बाद वह गुस्से में परिवार वालों के सामने सब कुछ बताएगी कि कैसे उसने माधव और विद्या की शादी को बचाने के लिए अभीरा को अदालत में झूठ बोलने के लिए कहा था। ये सब बात विद्या सुन लेगी और उसे दादी सा की शैतानी चाल का पता चल जाएगा। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा और अरमान का तलाक किस वजह से हुआ उसका भी खुलासा होने वाला है।

अरमान-अभिरा की दूसरी बार होगी शादी

वहीं अब विद्या का मन बदल जाएगा और वह जल्द ही अभिरा और अरमान के लिए शिपिंग शुरू कर देंगी। वो रूही और अरमान की शादी रोकने के लिए नया प्लान बनाती है और अभिरा को अपनी बहू के रूप में घर लेकर आने वाली है, लेकिन वह अरमान और रूही की शादी के बारे में सबसे पहले बातचीत शुरू करने वाली भी हैं। शो में एक बार फिर अरमान-अभिरा एक होने वाले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement