Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. YRKKH: चारु से माफी मांगेगा अभीर, सरोगेसी का सहारा लेंगे अभिरा-अरमान

YRKKH: चारु से माफी मांगेगा अभीर, सरोगेसी का सहारा लेंगे अभिरा-अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है की आने वाली कहानी बहुत रोमांचक होने वाली है। आभीर को आखिरकार चारु के साथ शादी के दौरान हुई घटना का सच पता चल जाएगा। वहीं अभिरा-अरमान सरोगेसी के बारे में बता करते नजर आने वाले हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 15, 2025 22:39 IST, Updated : Mar 15, 2025 22:39 IST
yeh rishta kya kehlata hai
Image Source : X ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने हमेशा ही दर्शकों को अपनी मनोरंजक कहानी और मनोरंजन से बांधे रखा है। इस सीजीन में अभिरा के रूप में समृद्धि शुक्ला और अरमान के रूप में रोहित पुरोहित हैं। उनकी प्रेम कहानी जो सही मोड़ पर चल रही थी, उसमें एक दुखद ट्विस्ट एंड टर्न आ गया, जिसके कारण उन्हें पोद्दार हाउस छोड़ना पड़ा और शिवानी के साथ एक गली में छोटे से घर में रहना पड़ रहा है। दूसरी ओर, अभीर और चारु की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है जब से कियारा और अभीर एक हुए है।

अपकमिंग ट्रैक की स्टोरी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की आगे की कहानी में जबरदस्त धमाका होने वाला है। अभीर को आखिरकार चारु की शादी के दौरान हुई सच्चाई का पता चल जाएगा। उसे पता चलेगा कि संजय ने शादी के दिन चारु की मां को तलाक देने की धमकी दी थी, जिसकी वजह से चारु शादी छोड़कर चली गई थी। यह जानने के बाद अभीर खुद दोषी मनाता है क्योंकि उसे अभी तक लगा रहा था कि चारु ही गलत थी। वहीं चारु भी अभीर से नाराज है क्योंकि उसे लगता है कि उसे कियारा से तुरंत शादी करने के बजाय उसका इंतजार करना चाहिए था। कहानी के अगले भाग में अभीर, चारु से माफी मांगने की कोशिश करेगा। लेकिन, वह उसे माफ नहीं करेगी और उससे कहेगी कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती। इससे अभीर को और भी बुरा लगता है और वह शराब पीना शुरू कर देगा।

सरोगेसी के बाद अभिरा-अरमान की बदलेगी जिंदगी

शो में एक छोटी सा लीप आने वाला है, जिसके बाद से इसकी कहानी सुर्खिया बटोर रही है। जल्द ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पांच महीने का लीप आने वाला है। जैसा कि पहले बताया गया था, अरमान और अभिरा ने परिवार शुरू करने के लिए आईवीएफ का प्रयास करने का फैसला किया। दुखद बात यह थी कि उन्हें बच्चा ना मिल पाया, जिससे उनका दिल टूट जाता है। इन सबके बाद अब  डॉक्टर ने सरोगेसी का ऑप्शन सुझाया है, जिससे वे दोनों चौंक जाते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान एक हैरान करने वाला फैसला लेता है जो अभिरा को चौंका देगा। वे एक साथ मंदिर जाएंगे और मां से प्रार्थना करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement