Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. YRKKH: अक्षरा को पाने के लिए अभिमन्यु ने की सारी हदें पार, कहानी में आने वाला है भयानक ट्विस्ट

YRKKH: अक्षरा को पाने के लिए अभिमन्यु ने की सारी हदें पार, कहानी में आने वाला है भयानक ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी में अपनी जगह बनाए हुए है। आज के एपिसोड में बहुत ही खतरनाक ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 08, 2023 14:32 IST, Updated : Aug 08, 2023 14:32 IST
yeh rishta kya kehlata hai Abhimanyu crosses all limits to get Akshara love a terrible twist come in
Image Source : INSTAGRAM yeh rishta kya kehlata hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: एपिसोड की शुरुआत अभिनव और अभी की बातचीत से होगी। अभिनव कहता है कि मुझे जिंदगी में सब कुछ मिला, जिंदगी अजीब है, जब आप सोचते हैं कि आपके पास कुछ नहीं है तो आपको सब कुछ मिल जाता है। अभिनव कहता है मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी एक पत्नी होगी और एक प्यारा बच्चा होगा। अभिनव कहता है कि अभिमन्यु जी आपके लिए स्पेशल ड्रिंक आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। हमारी दोस्ती सबसे अलग और खास है। आपने हमेशा मेरा साथ दिया मुझे पता है आप हमेशा मेरा साथ देंगे, लेकिन आप ऐसा क्यों कहते हैं कि आप अच्छे पिता नहीं हैं। आप बहुत अच्छे पिता हैं। 

अभिनव ने अभिमन्यु से कही दिल की बात 

सुवर्णा, मनीष से अभिनव को बुलाने के लिए कहती है। सभी लोग अक्षु-अभिनव को देखकर उनकी तारीफ करते हैं। आरोही कहती है कि अभिनव-अक्षु से बहुत प्यार करते हैं। अक्षु, मनीष से पूछती है कि क्यों रो रहे हो। वह कहता है कि मैं खुशी से रो रहा हूं। वह कहती है मैं ठीक हूं आप लोग जो मेरे साथ हो। मुस्कान, अक्षु से पूछती है कि उसने अभिनव के लिए क्या बर्थडे गिफ्ट लिया है। कायरव उसी वक्त बतता है कि अभिनव का फोन नहीं लग रहा है। आरोही, अभी को फोन करती है और कहती है कि उसका बी फोन नहीं लग रहा है। 

पहाड़ से नीचे गिरा अभिनव 
अभिनव, अभिमन्यु से कहता हैं कि यह फाइनल है हम रिसॉर्ट जाएंगे। मेरी अक्षरा और अबीर मेरा इंतजार कर रहे हैं। अभिनव जोर से चिल्लाता है अक्षरा आई लव यू और उसी समय उसका पैर किनारे पर आ जाता है। वह पहाड़ से नीचे गिर जाता है। हर कोई अभिनव की तलाश करने लगता है। अभी, अभिनव का हाथ पकड़ता है और उसे खींचता है। मनीष उन्हें देखता है और कार रोकता है। सुरेखा और सुवर्णा पूछती हैं कि क्या हुआ। मनीष दौड़ता है। अभिनव का हाथ फिसल जाता है। वह किसी पेड़ पर गिर जाता है और उसे चोट लग जाती है। मनीष अभी को किनारे पर खड़ा देखता है।

अक्षु को लगा झटका 
अभिनव, अबीर और अक्षु को याद करता है। अभी हैरान होकर देखने लगता है। सुरेखा और सुवर्णा पूछती हैं कि क्या हुआ। मनीष रोते हुए कहता है अभिनव... सुवर्णा कहती है कि अभिनव यहां नहीं है, क्या हुआ है। अक्षु भी उसी जगह पर पहुंच जाती है। कायरव कहता है कि ये सब यहां क्यों आए है। अक्षु, अभिनव को आवाज लगती है और उसे ढूंढने के लिए दौड़ती है। वह पहाड़ से नीचे गिरते वक्त उसका नाम लेता है और आंखें बंद कर लेता है। अक्षु, अभिमन्यु से पूछती है कि उसे चोट कैसे लगी, वह अपनी आंखें क्यों नहीं खोल रहा है। वह कायरव से कहती है कि वह अभिनव को अपनी आंखें खोलने के लिए कहे। अभी कहता है मेरी बात सुनो। वह कहती है नहीं। अभिमन्यु उसे अस्पताल ले जाता है, अगर हमें देर हो गई तो हम उसे खो देंगे। 

ये भी पढ़ेंः

Tamannaah Bhatia: बैरिकेड्स कूदकर तमन्ना भाटिया से मिलने पहुंचा फैन, एक्ट्रेस के साथ की ऐसी हरकत

मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक सुरक्षा के लिए Ayushmann Khurrana की 'ड्रीम गर्ल 2' का लिया सहारा

Nitin Desai आत्महत्या मामले में चेयरमैन राशेष शाह ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

 

 

 

 

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement