Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अक्षरा-अभिमन्यु और अभिनव को लेकर मेकर्स ने खेला बड़ा दांव, एक ही डोरी में उलझेंगे सारे रिश्ते

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अक्षरा-अभिमन्यु और अभिनव को लेकर मेकर्स ने खेला बड़ा दांव, एक ही डोरी में उलझेंगे सारे रिश्ते

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा-अभिमन्यु, अभिनव से कायरव के लिए बहस करते हैं और कहते हैं की दोनों की शादी होना जरूरी है। इस बात अभिनव सभी से गुस्सा हो जाता है। देखते है आज के एपिसोड में क्या होने वाला है...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 06, 2023 14:56 IST, Updated : Jun 06, 2023 14:56 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 june 2023 spoiler
Image Source : INSTAGRAM Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज के एपिसोड की शुरूआत मुस्कान की शादी से होती है। अभिनव कहता है कि उसकी शादी में जल्दबाजी न करें उसे अपना काम करने दें और जैसा वह चाहती है वैसा ही जीवन जिएं। अक्षु कहती है कि कायरव आपसे और अभिनव से बात करना चाहता है। अभिनव कहता है कि मुस्कान आप पर भरोसा नहीं करती है आपको सिंगापुर चले जाना चाहिए। मुस्कान कहती है कि कायरव मेरा प्यार सच्चा है, वरना मुझे यह कहने की हिम्मत नहीं होती, मैं नहीं चाहती कि मेरा रिश्ता किसी पर बोझ बने। कायरव कहता है कि मुस्कान को मुझसे कोई शिकायत नहीं है, मैं उसके प्यार को समझ नहीं पाया था, मैं उससे प्यार करता हूं। नीला कहती है कि अगर वह खुश है, तो ठीक है, मैं उसकी खुशी नहीं छीन सकती। कायरव, नीला से वादा करता है की वह मुस्कान को खुश रखेगा। अभिनव कहता है क्षमा करें, मुझे यह शादी स्वीकार नहीं है। 

अक्षरा और अभिनव की बहस -

अक्षु, अभिनव के पास जाती है। वह कहती है कि मेरा एक अनुरोध है आप मुसकान के बारे में एक बार सोचो, वो भी भाई से प्यार करती है और मैं भी उन्हें खुश देखना चाहती हूं। वह कहता है कि तुम सिर्फ कायरव की खुशी के बारे में सोच रही हो। वह कहती है कि आपको लगता है कि मैं मुस्कान को गलत रास्ते पर धकेल दूंगी, आप गलत कर रहे हैं, मुस्कान को फैसला करने का अधिकार होना चाहिए, हम उसके जीवन के लिए फैसला नहीं कर सकते। वह कहता है कि कायरव में बहुत गुस्सा है, उसने आपसे 6 साल तक बात नहीं की वह मुसकान से परेशान हो जाता है और उसका दिल भी तोड़ सकता है। अक्षु कहती है कि वह मुस्कान से बहुत प्यार करता है। वह कहता है कि ऐसा प्यार बहुत दर्द देता है, मुस्कान को अपनी हद में रहने दो। अभी, कायरव के पास जाता है। कायरव कहता है कि मैं तुमसे बहुत अलग हूं। अभी कहता है मुझे पता है, तुम मेरे जैसा नहीं बनना चाहते। कायरव कहता है कि हम एक चीज में एक जैसे हैं, प्यार, हमारी किस्मत एक जैसी है, हमारे पास एक ही चीज है, हमने अपनी गलतियों के कारण सच्चा प्यार खो दिया है। 

मुस्कान को मिला परिवार का आशीर्वाद -
मनीष, अक्षु को फोन करता है। मुस्कान कहती हैं कि दादी ने मुझे ये चूड़ियां दी थी वह मान गई हैं। वह कहती है कि कायरव ने बहुत दुख सहन किया है अब मैं उसकी आंखों में आंसू नहीं देख सकती हूं। यह घर तुम्हारा है, क्या तुम इसे संभालोगे। मुस्कान सिर हिलाती है और उनका आशीर्वाद लेती है। सुवर्णा कहती है कि हम मुस्कान को इस घर से नहीं जाने देंगे। 

ये भी पढ़ें-

Swara Bhasker Pregnancy: स्वरा भास्कर बनने वाली हैं मां! पति Fahad Ahmad ने बेबी बंप पर लुटाया प्यार

Bhola Shankar के पहले गाने का लिरिकल वीडियो हुआ रिलीज, स्टाइलिश अवतार में नजर आएंगे राम चरण के पिता चिरंजीवी

'अनुपमा' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक आने वाले हैं ये धांसू ट्विस्ट, देख हिल जाएगा लोगों का दिमाग!

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement