Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कौन है रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी, किसी हीरोइन से नहीं लगती कम, फेक ID के चलते उछला नाम

कौन है रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी, किसी हीरोइन से नहीं लगती कम, फेक ID के चलते उछला नाम

टीवी की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं और इस बार एक्ट्रेस अपनी सौतेली बेटी को लेकर चर्चा में आई हैं। अब आखिर माजरा क्या है, ये आपको विस्तार से बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 04, 2024 10:34 IST, Updated : Nov 04, 2024 10:54 IST
Rupali Ganguly
Image Source : INSTAGRAM पति और सौतेली बेटी के साथ रुपाली गांगुली।

स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली लीड एक्ट्रेस हैं। वो सालों से इस शो की बदौलत टीवी के छोटे पर्दे पर राज कर रही हैं। रुपाली गांगुली को लोग उनकी सादगी के लिए पसंद करते हैं। 'अनुपमा' की बदौलत रुपाली हर घर में पहचानी जाती हैं। उनके बात करने के स्टाइल से लेकर उनकी साड़ियों की चर्चा होती है। फिलहाल इन दिनों एक्ट्रेस लगातार विवादों में घिर रही हैं। उनके कई को-स्टार्स ने उनके व्यवहार को लेकर बातें की हैं। पारस कलनावत, निधि शाहर और सुधांशु पांडे ने बताया कि वो शो के दौरान काफी डॉमिनेटिंग हैं, जिसके चलते बाकी एक्टर्स असहज होते हैं। वैसे रुपाली ने इस पर चुप्पी साधी हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ। दावा किया गया कि ये पोस्ट किसी और का नहीं बल्कि उनकी सौतेली बेटी का है। इसी के बाद से उनकी सौतेली बेटी भी चर्चा में आ गई हैं। अब आपको बताते हैं कि उनकी सौतेली बेटी कौन हैं और पूरा मामला क्या है? 

वायरल हो रहे फर्जी दावे

हालिया विवाद में एक सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी होने का दावा किया गया है। एक ईशा वर्मा की प्रोफाइल से चार साल पहले नोट साझा किया गया, जिसमें कहा गया कि वह रुपाली के पति अश्विन वर्मा की पहली शादी से बेटी हैं। अपने लंबे नोट में ईशा ने रुपाली की आलोचना करते हुए कहा कि वह उन्हें उनके पिता से दूर रखती हैं और स्थिति की तुलना रिया चक्रवर्ती के सुशांत सिंह राजपूत के साथ कथित तौर पर किए गए व्यवहार से की है। इस पोस्ट में ये भी दावा किया गया कि ईशा 22 साल की हैं। 

Rupali Ganguly

Image Source : X
वायरल हो रहा फेक पोस्ट।

फेक आईडी से किया गया पोस्ट

इस पोस्ट में लिखा है, 'यह बिलकुल दयनीय है। क्या कोई रूपाली गांगुली की असली कहानी जानता है? उसका अश्विन के वर्मा के साथ बारह साल तक अफेयर रहा है, जबकि वह अपनी पहली शादी में थे। अश्विन की पिछली शादी से दो बेटियां हैं। वह एक क्रूर दिल वाली महिला है जिसने मुझे और मेरी बहन को उनके पिता से अलग करने के अलावा और कुछ नहीं किया है। वह मुंबई आने से पहले लगभग 13-14 साल तक कैलिफोर्निया और फिर न्यू जर्सी में रहते थे। फिलहाल अब दोनों का एक बेटा है। मैं इसलिए बोल रही हूं क्योंकि वह पूरे मीडिया में दावा करती है कि उनका मेरे पिता के साथ एक खुशहाल विवाह है, जबकि वास्तव में वह मेरे पिता को नियंत्रित करती है और उनके प्रति मानसिक रूप से विक्षिप्त है।' इसके अलावा भी पोस्ट में कई आरोप लगाए हैं। वैसे क्या ये पोस्ट रियल है? इसको लेकर एक्स पर चर्चा शुरू हो गई है और दावा किया जा रहा है कि यो पोस्ट फेक प्रोफाइल से किया गया हौ और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इतना ही नहीं ईशा वर्मा का असल अकाउंट भी सामने आ गया है, जिस पर ऐसा कोई पोस्ट नहीं है। 

कौन हैं रुपाली की सौतेली बेटी

अब बताते हैं कि रुपाली का सौतेली बेटी ईशा वर्मा से रिश्ता कैसा है? दरअसल ईशा और रुपाली के बीच एक अच्छा रिश्ता है। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को फॉलो करती हैं। इतना ही नहीं ईशा वर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। ईशा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर रुपाली और उनकी डिनर पार्टी की एक तस्वीर भी मौजूद है। ईशा काफी ग्लैमरस हैं और फिल्मों और मॉडलिंग से जुड़ी हुई हैं। फिलहाल वो अमेरिका में रहती हैं। ईशा को घूमने फिरने का काफी शौक है और वो इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। उनकी इन तस्वीरों को रुपाली अक्सर लाइक भी करती हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail