Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जब जैस्मिन भसीन ने नताशा के सामने अली गोनी से किया था इजहार-ए-मोहब्बत, ऐसा था Ex का रिएक्शन

जब जैस्मिन भसीन ने नताशा के सामने अली गोनी से किया था इजहार-ए-मोहब्बत, ऐसा था Ex का रिएक्शन

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों ने बिग बॉस के दौरान एक-दूसरे को लेकर अपने प्यार का इजहार किया था। जिसके बाद से ही ये कपल साथ है।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 31, 2024 8:58 IST, Updated : Aug 31, 2024 8:58 IST
aly goni
Image Source : INSTAGRAM अली ने नताशा संग डांस रियेलिटी शो में लिया था हिस्सा

जैस्मीन भसीन और एली गोनी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है। दोनों टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें 'जैसली' का नाम दिया है। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के दौरान जैस्मिन और अली की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी, लेकिन दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को 'जस्ट फ्रेंड' बताते रहे। जैस्मिन और अली ने बिग बॉस 14 में के दौरान एक-दूसरे को लेकर अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था। अली ने बहुत ही ड्रामेटिक अंदाज में जैस्मिन के लिए अपने प्यार को कबूल किया था। लेकिन, ये बात और है कि जैस्मन अली के लिए अपने प्यार का इजहार बहुत पहले ही कर चुकी थीं। जैस्मिन ने अली की एक्स गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक के सामने अली को लेकर अपने इमोशन्स जाहिर किए थे।

रियेलिटी शो में जैस्मिन का इजहार-ए-इश्क

नताशा पिछले दिनों हार्दिक पांड्या के साथ अपने तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। हार्दिक के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले वह अली गोनी को डेट कर रही थीं और दोनों ने डांस रियेलिटी शो 'नच बलिए 9' में भी बतौर जोड़ी पार्टिसिपेट किया था। इस सीजन में ऐसे सेलेब्स को भी बुलाया गया था, जो ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बनकर जुड़े थे। डांस रियेलिटी शो के एक एपिसोड में जैस्मिन भी पहुंची थीं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जब अली ने नताशा के सामने अली को किया था प्रपोज

वीडियो में जैस्मिन को नताशा के सामने अली से अपने प्यार के बारे में बात करते देखा जा सकता है। वह कहती हैं- 'मैं अली से बहुत प्यार करती हूं और ये अनकंडिशनल है। सबको ऐसा लगता है, जो भी लगता है, क्योंकि अली है ही ऐसा। उसके लिए लड़कियां, मतलब उसको बोलने की भी जरूरत नहीं पड़ती। वो लड़कियों को आंखों-आंखों में ही घुमा लेता है।' ये सुनते ही अली हंसने लगते हैं और कहते हैं- 'ये शो मेरी मां भी देखती है, क्या कर रही हो यार।'

क्या था नताशा-हार्दिक के ब्रेकअप का कारण

दूसरी तरफ, नताशा जैस्मिन की बात सुनकर कुछ मायूस नजर आती हैं। पिछले दिनों ही अली ने नताशा के साथ अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया था। अपने और नताशा के ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए अली ने कहा था कि उन्होंने इसलिए नताशा से अलग होने का फैसला लिया था, क्योंकि वह उनके परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थीं। अली ने इस बारे में बात करते हुए कहा था- 'इससे पहले जो मेरा रिलेशनशिप खत्म हुआ, उसकी वजह ये थी कि उसने मुझे कहा था कि जब हम शादी करेंगे फ्यूचर में तो हम अलग रहेंगे। मुजे वो चीज नहीं जमी।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement