Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. वैशाली टक्कर का एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी हुआ अरेस्ट, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

वैशाली टक्कर का एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी हुआ अरेस्ट, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

वैशाली टक्कर के पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी को बुधवार 19 अक्टूबर को इंदौर में गिरफ्तार किया गया है। टीवी एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में उसपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

Written By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Oct 19, 2022 22:25 IST, Updated : Oct 19, 2022 22:25 IST
वैशाली टक्कर का एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी हुआ अरेस्ट
Image Source : VAISHALI THAKKAR वैशाली टक्कर का एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी हुआ अरेस्ट

टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर ने 15 अक्टूबर को इंदौर सुसाइड कर लिया था, मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद किया गया था। इस नोट में एक्ट्रेस ने राहुल नवलानी पर उन्हें हैरेस करने का आरोप लगाया था। वैशाली राहुल के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी थीं और वो उसे परेशान कर रहा था और शादी नहीं करने दे रहा था। 19 अक्टूबर को पुलिस ने राहुल नवलानी को अरेस्ट कर लिया।

वैशाली टक्कर का पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी इंदौर में गिरफ्तार

वैशाली टक्कर के पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा पर वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने फोन पर जानकारी दी कि राहुल नवलानी सुसाइड के बाद गायब हो गया था और बाद में पुलिस ने उसे ढूंढ़कर अरेस्ट कर लिया।

वैशाली टक्कर का एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी हुआ अरेस्ट

Image Source : INSTAGRAM / VAISHALI THAKKAR
वैशाली टक्कर का एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी हुआ अरेस्ट

पुलिस ने कहा कि एक्टर के परिवार को वैशाली और राहुल नवलानी के रिश्ते के बारे में पता था। पुलिस ने कहा था कि परिवार ने अपने बयानों में दावा किया कि राहुल नवलानी वैशाली के बारे में अफवाहें फैला रहा था। इतना ही नहीं जब वैशाली की सगाई हो गई तो राहुल ने वैशाली की तस्वीरें और वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिये थे जिसके बाद शादी भी टूट गई। जब परिवार ने वैशाली की कहीं और शादी कराने की कोशिश की दोबारा राहुल ने वही किया।

कौन है वैशाली टक्कर

वैशाली टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया। इस शो में वो संजू के रोल में थीं। इसके बाद वो ससुराल सिमर का में अंजलि भारद्वाज, सुपर सिस्टर्स में शिवानी शर्मा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। वैशाली टक्कर का टीवी में डेब्यू स्टार प्लस का सबसे लंबा चलने वाला ड्रामा था। ये रिश्ता क्या कहलाता है जिसमें उन्होंने 2015 से 2016 तक संजना की भूमिका निभाई। 2016 में, उन्होंने ये है आशिकी में वृंदा के रूप में अभिनय किया। उन्हें आखिरी बार टीवी शो रक्षाबंधन में कनक की भूमिका में देखा गया था।

ये भी पढ़ें: 

Bhediya Trailer Out: इच्छाधारी 'भेड़िया' बने वरुण धवन, रोमांच से भरपूर है फिल्म, ट्रेलर देखकर सिहर उठेगा शरीर

Entertainment Top 5 News Today: सनी देओल से लेकर वरुण धवन तक, जानिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें

Sunny Deol Best Dialogues: 'ये मजदूर का हाथ है कात्या...' सनी देओल के 10 बेस्ट डायलॉग, जो आज भी है लोगों के बीच फेमस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement