Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Urfi Javed की फोटो एडल्ट साइट पर हो गई थी अपलोड, घरवाले हुए आगबबूला और फिर...

Urfi Javed की फोटो एडल्ट साइट पर हो गई थी अपलोड, घरवाले हुए आगबबूला और फिर...

बिग बॉस ओटीटी से मशहूर हुईं उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर अपने लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : April 29, 2022 19:16 IST
Urfi Javed
Image Source : URFI JAVED/INSTAGRAM Urfi Javed

Highlights

  • उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से ट्रेंड में रहती हैं
  • उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं

मुंबई: उर्फी जावेद (Urfi Javed) पिछले साल बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आई थीं, उसके बाद से वो इतनी पॉपुलर हुईं कि हर रोज वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हालांकि इसकी वजह उनका अजीबोगरीब फैशन भी होता है। उर्फी जावेद का उनके कपड़ों की वजह से ट्रेंड में बनी रहती हैं। कई बार उर्फी जावेद का उनके कपड़ों की वजह से मजाक भी बन चुका है। कभी कैंडी वाली ड्रेस तो कभी फ्लावर वाली ड्रेस, तो कभी दो-दो पैंट उनका फैशन सिर्फ वही समझ सकती हैं। लेकिन आज हम बात उनके फैशन की नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में करने वाले हैं। उर्फी जावेद बहुत कम उम्र में स्लट शेम का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी फोटो किसी ने पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थी और उस वक्त उनकी उम्र महज 15 साल थी।

ऑफ शोल्डर ड्रेस से मचा बवाल

उर्फी जावेद ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर एक फोटो अपलोड की थी, उस वक्त उनकी उम्र 15 साल थी और उन्होंने ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना था। उस वक्त लखनऊ जैसे शहर में ये काफी बोल्ड ड्रेस मानी जाती थी। किसी ने उनकी वो फोटो एडल्ट साइट पर डाल दी, जिसका पता उर्फी के घरवालों को चल गया और उन्हें बहुत डांट पड़ी।  

आरजे अनमोल और अमृता राव को उर्फी जावेद ने दिया इंटरव्यू

आरजे अनमोल (RJ Anmol) और उनकी पत्नी अमृता राव (Amrita Rao) को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बताया कि वो लखनऊ की हैं और उन्होंने 15 साल की उम्र में ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर फेसबुक पर फोटो डाली किसी ने वही फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी। उर्फी ने कहा उसमें ऐसा कुछ नहीं था जो अश्लील हो लेकिन उनके घर में बवाल मच गया और उन्हें बहुत डांट पड़ी। लोगों ने कहा कि ये तुम्हारी गलती है कि क्योंकि उन्होंने ऐसी फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड की। 

आपको बता दें उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा थीं मगर वो जल्दी ही बेघर हो गई थीं।

ये भी पढ़ें-

Happy Birthday Samantha: पैसों की तंगी की वजह से सामंथा ने शुरू की थी मॉडलिंग, आज हैं 80 करोड़ की मालकिन

Sidharth Malhotra से ब्रेकअप के बाद Kiara Advani से पूछा गया सवाल, तो बोलीं- 'मैं किसी को भुलाना..

लता मंगेशकर के गाने को लेकर 'तारक मेहता' की टीम से हुई इतनी बड़ी चूक 

दुनिया के सामने आया अजय देवगन का हिडन टैलेंट, 'रनवे 34' के लिए किया धांसू रैप, देखें

हिंदी को लेकर अजय देवगन ने किच्चा सुदीप के बयान पर किया पलटवार, तो सुदीप ने यूं दिया जवाब

मलयालम एक्टर Vijay Babu के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement