Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. उर्फी जावेद को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, शख्स ने मेल कर कहा- बीच चौराहे पर गोली मारूंगा

उर्फी जावेद को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, शख्स ने मेल कर कहा- बीच चौराहे पर गोली मारूंगा

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 1 की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का एक वीडियो इतना वायरल हुआ कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी। लोगों ने उर्फी को मेल कर के धमकी दी है। पूरा मामला विस्तार से आपको यहां पढ़ने को मिलने वाला है।

Reported By : Suraj Ojha Written By : Jaya Dwivedie Published : Oct 31, 2023 7:08 IST, Updated : Oct 31, 2023 7:12 IST
Uorfi Javed, Urfi Javed
Image Source : INSTAGRAM 'छोटा पंडित' बनी उर्फी जावेद।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद वैसे तो अपने अजीबों-गरीब कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार उनके अटपटे कपड़ों ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। एक्ट्रेस को इस बार लीग से हटकर फैशन करना काफी महंगा पड़ गया है और इसी वजह से उन्होंने पुलिस स्टेशन भी जाना पड़ा है। अपने कपड़ों के डिजायन और नये-नये फैशन को लेकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली उर्फ़ी जवेद को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी उन्हें उनके एक आउटफिट के कारण ही मिली है, जिसे उन्होंने हेलोवीन के लिए डिजाइन किया था।  

राजपाल जैसा गेटअप पड़ा भारी

कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, उस वीडियो में उन्होंने बॉलिवुड फिल्म 'भूल भुलैया' में राजपाल यादव की तरह 'छोटा पंडित' का गेटअप किया हुआ है। इस वीडियो को पोस्ट करते ही वायरल होने लगा जिसके बाद एक अज्ञात शख्स ने उर्फी जावेद को ईमेल कर धमकी दी और कहा कि वीडियो डिलीट करने दें। साथ ही कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करतीं उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

ईमेल पर मिली उर्फी को धमकी

इस ईमेल के आने के बाद उर्फी ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी और एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट भी किया। उर्फी को दो अलग अलग ईमेल ID से ईमेल आया। पहला ईमेल उसे किसी निखिल गोस्वामी नाम की ईमेल ID से आया जिसमें लिखा था, 'जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा।' इसके बाद दूसरा ईमेल आया जो रुपेश कुमार नाम के शख्स की मेल आईडी से आया था। इस मेल में लिखा गया था, 'हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद, जी लो अपनी जिंदगी, बीच चौराहे पर गोली मारूंगा।'

उर्फी ने एक्स पर किया पोस्ट

उर्फी ने अपना पक्ष रखते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने यानी रीक्रिएट करने के लिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार को किसी खराब प्रतिक्रिया का सामना नहीं करना पड़ा

यहां देखें उर्फी का एक्स पोस्ट

हेलोवीन के लिए तैयार हुई  थीं उर्फी

इंस्टाग्राम पर उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने हू-ब-हू भूल भुलैया के 'छोटा पंडित' जैसा ही गेटअप किया था। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'पानी! मुझे आशा है कि हर कोई जानता है कि छोटा पंडित भूल भुलैया का एक पात्र है। बहुत बढ़िया से हेलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी, लेकिन जा नहीं पाई तो सोचा वीडियो ही डाल दूं।'

यहां देखें इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में ईशा मालवीय ने गिरगिट की तरह बदला रंग, अभिषेक को मारी लात! समर्थ से लिपटकर लुटाया प्यार

देबिना बनर्जी बेटियों संग कर रही थीं रैंपवॉक, तभी दिखे पापा गुरमीत, क्यूटनेस ने लूट ली महफिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement