Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. उर्फी जावेद क्या इंडो-कनाडाई सिंगर के साथ प्यार में हैं? जानिए पूरी सच्चाई

उर्फी जावेद क्या इंडो-कनाडाई सिंगर के साथ प्यार में हैं? जानिए पूरी सच्चाई

उर्फी जावेद ने इंडो-कनाडाई सिंगर कुंवर के साथ अपने रिलेशनशिप की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 20, 2022 7:33 IST
उर्फी जावेद
Image Source : INSTAGRAM/URFI JAVED उर्फी जावेद 

Highlights

  • उर्फी का रिलेशनशिप की अटकलों पर बयान आया है
  • उर्फी ने सिंगर के साथ रिलेशनशिप की खबरों को खारिज किया
  • सिंगर कुंवर ने भी इस बात को बेसलेस बताया

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद इन दिनों किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी का स्टाइल स्टेटमेंट आए दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है। हाल के दिनों की बात करें तो उर्फी अपनी रिलेशनशिप को भी लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिनों वैलेंटाइन डे के मौके पर एक इंडो-कनाडाई सिंगर कुंवर ने उर्फी के लिए वैलेंटाइन डे विश किया है। 

सिंगर के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए उर्फी ने लिखा था, "मैं जानती हूं कि तुम मुझ से प्यार करते हो।" इस पोस्ट के बाद से ये अटकलें लगाई जा रही है कि उर्फी जावेद रिलेशनशिप में हैं। अब बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट ने इस बारे में अपनी बात रखी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद इन अटकलों को एक अफवाह बताया। उन्होंने कहा, "जब मैंने ये खबर पढ़ी तो मुझे हंसी आई। हम दोनों के बीच में दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है।" ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि म्यूजिक वीडियो में हिस्सा लेने के चलते ये दोनों एक दूसरे के करीब आए हैं, जहां से उनकी बॉन्डिंग शुरू हुई है। 

हालांकि, रिलेशनशिप की खबर को इंडो-कनाडाई सिंगर कुंवर ने भी बेसलेस बताया। उन्होंने कहा, "उर्फी का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है। हमारे बीच दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है। हम दोनों ने एक खूबसूरत गाना शूट किया है। इस गाने पर फैंस का रिएक्शन देख कर मुझे खुशी होती है।"  

हाल ही में उर्फी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से अभिनेत्री आलिया भट्ट के धोलिदा लुक को रिक्रिएट किया है। उर्फी ने उसी तरह कैमरे की तरफ पीठ कर के आलिया के नमस्कार करने का सिग्नेचर एक्ट कॉपी किया है। उर्फी के इस एक्ट की कहीं लोग तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं चंद यूजर्स उन्हें उनके पुराने फैशन ट्रेंड से जोड़ कर ट्रोल भी कर रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement