Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Upcoming Twist: अनुपमा-अनुज से होगी अलग, विराट सई के प्यार में बना साइको, जानें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हाल

Upcoming Twist: अनुपमा-अनुज से होगी अलग, विराट सई के प्यार में बना साइको, जानें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हाल

Upcoming Twist: 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ आएगे चौंकाने वाले ट्विस्ट और टर्न्स। देखने के लिए हो जाए तैयार...

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 21, 2023 17:11 IST, Updated : Apr 21, 2023 17:11 IST
Upcoming Twist in Anupamaa  ghum hai kisikey pyaar meiiyeh rishta kya kehlata hain
Image Source : UPCOMING TWIST Upcoming Twist

Upcoming Twist: टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले हैं चौंकने वाले ट्विस्ट और टर्न्स। देखने के लिए हो जाए तैयार। आने वाले दिनों में इन टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल में कई धमाकेदार मोड़ देखने को मिलेंगे, जो फैंस को तो हैरान करेंगे ही, साथ ही टीआरपी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि ऑफिस में अनुपमा और अनुज का आमना-सामना होगा। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में विराट को सई के बाद अब पाखी भी उसे छोड़ कर जाने का फैसला लेगी... आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स के बाद आपके पसंदीदा सीरियल की कहानी में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, क्या होगा ये तो मेकर्स पर ही निर्भर करता है पर रिश्तों को लेकर हो रहे युद्ध में किस की जीत है किस की हार ये देखना अभी बाकी है।  

अनुपमा (Anupamaa) -

'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा ऑफिस में मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मानें तो अनुज-अनुपमा से तलाक मांगेगा और रोने-दुखी होने की जगह अनुपमा भी उसे तलाक देने को तैयार हो जाएगी।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) -
टीवी का पसंदीदा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (YRKKH) में अक्षरा अभीर को लेकर अमेरिका जाने की कोशिश करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिमन्यु, अक्षरा को रोकने के लिए पुलिस का सहारा लेगा। इन सबमें अभिनव भी फंस जाएगा। 

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) -
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (GHKKPM) में नया मोड़ देखेंगे जहां हम देखेंगे कि विराट, सई के प्यार में साईको बन जाएगा, लेकिन उसे सबक सिखाने के लिए सई, सत्या से शादी कर लेगी। हालांकि शादी के बाद भी सई की जिंदगी में मुश्किलें कम नहीं होंगी। 

ये भी पढ़ें-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी शादी के रिश्ते पर लगाएगी पूर्ण विराम, प्यार के नाम पर सई का जीना मुश्किल करेगा विराट

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: इस ईद 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ सिनेमाघरों को हिलाने आए सलमान खान, जानिए कैसी है फिल्म

EXCLUSIVE: Boxer Vijender Singh ने सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव किया शेयर, देखिए इंटरव्यू

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement