'जुड़वा', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' और 'कपिल शर्मा शो' के लिए मशहूर उपासना सिंह ने हाल ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। कपिल शर्मा की 'बुआ जी' ने कास्टिंग काउच के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक साउथ फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें काम के बहाने आधी रात में अकेले मिलने को बुलाया था जो उनके पिता की उम्र का था। एक्ट्रेस से कहा, 'तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझती?' उपासना सिंह ने बताया कि मीटिंग के बहाने उन्हें मुंबई के जुहू स्थित एक होटल में बुलाया था, जिसके बाद उन्होंने उस डायरेक्टर के साथ जो किया वह जान आप भी उनकी तारीफ करने वाले हैं।
डायरेक्टर ने जब एक्ट्रेस को अकेले बुलाया होटल
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में, उपासना ने कहा कि 'एक बड़े साउथ फिल्म निर्देशक ने मुझे अनिल कपूर के साथ एक फिल्म के लिए साइन किया था। मैं जब भी निर्देशक के ऑफिस जाती थी तो अपनी मां या बहन को साथ ले जाती थी। एक दिन, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं हमेशा उन्हें अपने साथ क्यों लेकर आती हूं और उन्होंने मुझे रात के 11:30 बजे आधी रात में बुलाया और मुझे 'सिटिंग' के लिए एक होटल में आने के लिए कहा। मैंने जोर देकर कहा कि मैं अगले दिन कहानी सुनूंगी क्योंकि मेरे पास वहां पहुंचने के लिए कार नहीं थी, लेकिन फिर उन्होंने पूछा क्या तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी?' उपासना ने बताया कि निर्देशक से बातचीत के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाईं।
बंद कमरें में बदल गई उपासना की जिंदगी
आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका। उनका ऑफिस बांद्रा में था और अगली सुबह मैं वहां गई। उनकी तीन-चार लोगों के साथ मीटिंग थी। उनके सेक्रेटरी ने मुझे बाहर इंतजार करने को कहा, लेकिन मैंने नहीं सुनी। मैं अंदर घुस गई और उन लोगों के सामने पंजाबी में उन्हें करीब पांच मिनट तक लगातार गालियां देती रही, लेकिन जब मैं उनके ऑफिस से बाहर निकली तो मुझे याद आया कि मैंने बहुत से लोगों को बताया था कि मैंने अनिल के साथ फिल्म साइन कर ली है। मैं फुटपाथ पर चलते हुए खुद को रोक नहीं पाई। मैंने 7 दिनों तक अपना कमरा नहीं छोड़ा। मैं लगातार रोती रही, सोचती रही कि मैं लोगों को क्या बताऊंगी। लेकिन उन सात दिनों ने मुझे और मजबूत बना दिया।'