Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP Week 2023: 'अनुपमा' ने इन सीरियल की बजाई बैंड, टॉप शोज का हुआ बुरा हाल

TRP Week 2023: 'अनुपमा' ने इन सीरियल की बजाई बैंड, टॉप शोज का हुआ बुरा हाल

TRP Week 2023: ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2023 के नौंवे सप्ताह मार्च की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस सप्ताह रुपाली गांगुली के सीरियल 'अनुपमा' ने पहले नंबर पर जगह बनाई है और 'गुम है किसी के प्यार में' को जबरदस्त मात दी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 08, 2023 06:48 pm IST, Updated : Mar 08, 2023 11:20 pm IST
TRP Week 2023 march anupamaa beat taarak mehta ka ooltah chashmah Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Yeh R- India TV Hindi
Image Source : TRP WEEK 2023 TRP Week 2023

TRP Week 2023: ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2023 के नौंवे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस सप्ताह सीरियल 'अनुपमा' ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मत दी है और सीरियल 'अनुपमा' ने नंबर वन की गद्दी पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। वहीं रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' को इस सप्ताह लोगों ने खूब प्यार दिया है। दूसरी ओर गुम है किसी के प्यार में की कहानी लोगों को कुछ खास नहीं लगी है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। 

अनुपमा - Anupamaa

'अनुपमा' ने इस सप्ताह 73 रैंकिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है। माया और अनुपमा से जुड़ा ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी नंबर दो पर रहा। शो को इस सप्ताह 70 रैंकिंग हासिल हुई। 

इंडियन आइडल 13 - Indian Idol 13
सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' ने 69 रैंकिंग के साथ इस बार तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। शो हफ्ते में केवल दो दिन आने के बाद भी तीसरे नंबर पर है। 

द कपिल शर्मा शो - The Kapil Sharma Show
कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' 69 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर रहा। बता दें कि यह शो हर सप्ताह दर्शकों को खूब हंसाता है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार 66 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर रहा। शो में जल्द ही नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं।

कुमकुम भाग्य - Kumkum Bhagya
'कुमकुम भाग्य' इस बार 61 रटिंग के साथ छठे नंबर पर रहा। मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल ने दर्शकों को दिल में एक अलग जगह बना ली है।

गुम है किसी के प्यार में - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
'गुम है किसी के प्यार में' इस बार 60 रेटिंग के साथ इस बार सातवें नंबर पर रहा।

राधा मोहन - Radha Mohan
सीरियल 'राधा मोहन' इन दिनों काफी ट्रेंड में है। शो इस बार 60 रेटिंग के साथ नंबर 8 पर रहा। 

नागिन 6 - Naagin 6
तेजस्वी प्रकाश का 'नागिन 6' खत्म होने की कगार पर है, लेकिन इसके बद भी शो ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई हुई है। 

कुंडली भाग्य - Kundali Bhagya
'कुंडली भाग्य' 58 रेटिंग के साथ इस बार 10वें स्थान पर रहा, लेकिन शो को बेहतर बनाने के लिए मेकर्स ने इसमें लीप लाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: होली पर सई-विराट के बीच हुआ तमाशा, पाखी ने भवानी को इस बात के लिए किया अपमानित

Anupamaa: अनुपमा के बर्थडे सेलिब्रेशन में माया बिछाएगी जाल, औंधे मुंह गिरेगा अनुज

पाई पाई को मोहताज हुए 'कच्चा बादाम' सिंगर भुबन बड्याकर, नहीं गा पा रहे अपना ही गाना

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement