Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP List: 'अनुपमा' फिर बना नंबर वन शो, वहीं इस शो का हाल हो रहा है बेहाल

TRP List: 'अनुपमा' फिर बना नंबर वन शो, वहीं इस शो का हाल हो रहा है बेहाल

बार्क इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने लिस्ट जारी कर दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 07, 2022 21:38 IST
anupama
Image Source : TWITTER ANUPAMA anupama

Highlights

  • बार्क इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने लिस्ट जारी कर दी है
  • इस बार टॉप 5 में अपनी जगह बनाने के लिए टीवी के कई शोद के बीच टक्कर देखने को मिली

टीवी की टीआरपी लिस्ट का सभी को इंतजार रहता है। टीआरपी लिस्ट में हमेशा उथल-पुथल लगी रहती है। इसमें कोई कभी कोई आगे तो कभी पीछे रहता है। टीवी सीरियल की 13वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है।

बार्क इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने लिस्ट जारी कर दी है। इस बार टॉप 5 में अपनी जगह बनाने के लिए टीवी के कई शोद के बीच टक्कर देखने को मिली। हर बार की तरह इस बार भी सुपरहिट शो 'अनुपमा' ने नबंर वन पर अपनी जगह बरकरार रखी है चलिए जानते हैं कौन किस नंबर पर रहा-

आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने नेपाली रीति रिवाज से गुपचुप तरीके से रचाई शादी! फोटो बन रही है गवाह

अनुपमा

हमेशा की तरह इस बार भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सुपरहिट शो 'अनुपमा' लिस्ट में नंबर वन पर रहा। अनुज अनुपमा की शादी का ट्रैक फैंस को खूब भा रहा है। 

गुम है किसी के प्यार में-
पिछली बार की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में सीरियल ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह काबिज रखी है। सई और विराट एक दूसरे से दूर हो रहे हैं दोनों के बीच अब श्रुति आ चुकी है। ये ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। 

ये हैं चाहतें-
'ये है चाहते' ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा पायदान हासिल किया है। ये सीरियल भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस सीरियल की रेटिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है-
पिछले हफ्ते की ही तरह इस शो ने इस बार भी तीसरा स्थान हासिल किया है। इस बार सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में लंबी छलांग मार दी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दर्शकों को मौजूदा समय में चल रहा शो का ट्रैक पसंद आ रहा है।

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं भारती सिंह, बेबी बॉय को बाहर लेकर निकले पापा हर्ष, देखें तस्वीरें

इमली-
इमली की रेटिंग में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसागश्मीर महाजनी के जाने के बाद से मिल रहा है। सीरियल 'इमली' नंबर 3 से गिरकर नंबर 4 पर पहुंच गया है।

5वें स्थान पर तीन शोज-
5th पोजीशन पर एक नहीं दो नहीं बल्कि कुल 3 टीवी शोज हैं। 'कुमकुम भाग्य', 'नागिन 6' और 'साथ निभाना साथिया 2' इन तीनों शोज ने लिस्ट में 5वां स्थान काबिज किया है। 
यह तीनों शो टीआरपी लिस्ट में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement