Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP List Week 19 2023: 'इमली' हुआ टॉप 5 से बाहर, 'अनुपमा' को टक्कर देने आए ये शो

TRP List Week 19 2023: 'इमली' हुआ टॉप 5 से बाहर, 'अनुपमा' को टक्कर देने आए ये शो

TRP List Week 19 2023: इस साल के 19वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : May 19, 2023 13:57 IST, Updated : May 19, 2023 13:57 IST
TRP List Week 19 2023
Image Source : INSTAGRAM TRP List Week 19 2023

TRP List Week 19 2023: बीते सप्ताह की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। बार्क हर सप्ताह टीवी के दर्शकों के लिए यह लिस्ट जारी करता है जिससे यह साफ हो जाता है कि किस शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इस सप्ताह की लिस्ट में टीवी सीरियल्स की रेंकिंग में काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है। जैसे लगातार टॉप 5 में रहने वाला शो 'इमली' अब लुड़ककर नीचे आ गया है। वहीं 'ये रिश्ता की रेटिंग में सुधार हुआ है।  

पिछले सप्ताह की तरह ही, स्टार प्लस ने टॉप रेटेड शो की लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखा है। हालांकि बीते सप्ताह में आपके फेवरेट टीवी शोज की रैंकिंग और व्यूअरशिप काउंट में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है। 'अनुपमा' #MaAn के अलगाव और मालती देवी के ट्रैक के साथ एक बार फिर लोगों का फेवरेट है और नंबर 1 की पोजिशिन पर कब्जा बनाए हुए है। 

क्या हुए बदलाव 

इस लिस्ट में आयशा सिंह-नील भट्ट स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' और प्रणाली राठौड़-हर्षद चोपड़ा का 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दूसरे और तीसरे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो के रूप में उभरे हैं। वहीं 'इमली' ने अपने रेटिंग गंवाई है और ये शो टॉप 5 से नीचे पहुंच गया है। 'पंड्या स्टोर', 'ये है चाहतें', 'फालतू' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने भी टॉप 10 शो की लिस्ट में जगह बनाई।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: अबीर को पाने के लिए छिड़ेगी अक्षरा-अभिमन्यु के बीच जंग, खड़ा होगा नया बवाल!

Anupamaa Spoiler Alert: बंद कमरे में होगी अनुज-अनुपमा की बात, हटेगा माया की काली करतूतों से पर्दा!

ये देखिए पूरी लिस्ट... 

  1. अनुपमा 2.7 
  2. गुम है किसी के प्यार में  2.2
  3. ये रिश्ता क्या कहलाता है 2.2 
  4. फालतू 1.9 
  5. पांड्या स्टोर  1.9 
  6. इमली 1.8 
  7. ये है चाहतें  1.6 
  8. तारक मेहता का उल्टा चश्मा  1.6 
  9. भाग्य लक्ष्मी 1.5 
  10. तेरी मेरी डोरियां 1.4

GHKKPM Spoiler Alert: वटसावित्री पूजा से पहले सास ने लगाया सई के चरित्र पर लांछन, सत्या ने भी छोड़ा साथ

TMKOC फेम जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी के बाद अपने इन को-स्टार्स पर लगाया आरोप, सुनाई आपबीती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement