Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP List: टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' No.1 की गद्दी पर बरकरार, वहीं टॉप 5 से बाहर हुए ये शोज

TRP List: टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' No.1 की गद्दी पर बरकरार, वहीं टॉप 5 से बाहर हुए ये शोज

TRP List: आइए जानते हैं कि इस हफ्ते किन-किन शोज ने दर्शकों का दिल जीता है और टॉप 5 में कौन से शोज शामिल हैं।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : May 07, 2022 10:37 IST
TRP List
Image Source : INSTAGRAM TRP List

Highlights

  • इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है।
  • इस बार भी रूपाली गांगुली स्टारर और गौरव खन्ना शो 'अनुपमा' नंबर बन पर बना हुआ है।

TRP List: ऑरमेक्स मीडिया की ओर से 17वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में काफी कुछ देखने को मिला। टीवी के बेहतरीन शोज जैसे नागिन 6, साथ निभाना साथिया 2, और कुमकुम भाग्य जैसे शो टॉप 5 से बाहर हो चुके हैं।  वहीं हर बार की तरह लिस्ट में इस बार फिर स्टार प्लस का मशहूर धारावाहिक शो 'अनुपमा' सबको पछाड़ते हुए नंबर वन की पोजिशन पर डटा हुआ है। इसके अलावा भी कई शोज ने इस हफ्ते टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते किन-किन शोज ने दर्शकों का दिल जीता है और टॉप 5 में कौन से शोज शामिल हैं।

अनुपमा (Anupamaa)

हर बार की तरह इस बार भी रूपाली गांगुली स्टारर और गौरव खन्ना शो 'अनुपमा' नंबर बन पर बना हुआ है। इस हफ्ते अनुज और अनुपमा की सगाई ने खूब टीआरपी बटोरी है। जिसके बाद अब फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह स्टारर टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' काफी लंबे समय से नंबर 2 पर टिका हुआ है। ऑर्मेक्स मीडिया ने इस शो को इस बार भी अपनी लिस्ट में दूसरे नम्बर पर रखा है। 

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai)

प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार नंबर 3 की पोजिशन पर है। शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी ने खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

इमली (Imlie)

इस हफ्ते सीरियल 'इमली' चौथे स्थान पर है। इसमें इस बार की रेटिंग में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल शो अर्पिता और सुंदर की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है। 

ये हैं चाहतें (Yeh Hai Chahatein)

टीवी सीरियल 'ये है चाहतें' इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते यह शो नंबर 5 पर लुढ़क गया है। 

Yeh Rishta Kya Kehlata hai: हमेशा के लिए अभिमन्यु की हुई अक्षरा, Abhira की शादी बनी टीवी की सबसे ग्रैंड वेडिंग

Janhit Mein Jaari में अपने रोल को लेकर ट्रोल हुई थीं नुसरत भरूचा, अब एक्ट्रेस ने दिया है मुंहतोड़ जवाब

Janhit Mein Jaari Trailer: नुसरत भरूचा की फिल्म कॉमेडी के साथ दे रही है शानदार सोशल मैसेज

Khatron Ke Khiladi 12: प्रतीक सहजपाल से लेकर रुबीना दिलैक तक, ये कंटेस्टेंट्स करेंगे स्टंट्स से दो-दो हाथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement