Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP List में आया भूचाल; 'Anupamaa' की बढ़ी रेटिंग, 'इमली' के लीप ने बदली किस्मत

TRP List में आया भूचाल; 'Anupamaa' की बढ़ी रेटिंग, 'इमली' के लीप ने बदली किस्मत

TRP List में इस बार काफी बदलाव देखने को मिला है। टॉप 5 में एक बार फिर से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'गुम है किसी के प्यार में' ने वापसी की है।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 22, 2023 19:25 IST, Updated : Sep 22, 2023 19:25 IST
TRP list
Image Source : X TRP list

हिंदी सीरियलों की टीआरपी 2023 के 37 वें हफ्ते की BARC टीआरपी रेटिंग आखिरकार सामने आ गई है। इस हफ्ते आपके पसंदीदा शो की रैंकिंग में काफी फेरबदल हैं। 'अनुपमा' के व्यूअरशिप इंप्रेशन्स में एक बार फिर से उछाल है तो वहीं, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने फिर से टॉप 5 में जगह बना ली है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आ रहे ट्विस्ट के चलते एक बार फिर से शोज की रेटिंग में सुधार नजर आ रहा है। यहां देखिए इस सप्ताह की पूरी टीआरपी लिस्ट... 

अनुपमा 

रुपाली गांगुली का टीवी शो 'अनुपमा' 2.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स के साथ एक बार फिर नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए है। गौरतलब बात यह है कि बीते कुछ महीनों से इस शो की रेटिंग में जबरदस्त गिरावट हुई है। लेकिन बीते सप्ताह 2.3 से इस बार यह बेहतर है। आज से कुछ महीने पहले तक इसे हर सप्ताह तकरीबन 3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स तक मिलते थे। लेकिन लगातार कहानी की बोरियत के चलते इसकी परफॉर्मेंस कम हुई है।

गुम हैं किसी के प्यार में

'गुम हैं किसी के प्यार में' में लीप आने के बाद से यह काफी दिन डाउन रहा लेकिन अब इसने दर्शकों पर पकड़ बनाई है। यह शो बीते महीने से नंबर 2 की पोजिशन पर टिका हुआ है। शो को इस हफ्ते 2.1 मिलियन व्यूअरशिर इंप्रेशन्स मिले हैं

ये रिश्ता क्या कहलाता है 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की स्थिती पिछने सप्ताह से बेहतर है। यह पिछले सप्ताह टॉप 5 से गायब हो गया था लेकिन इस बार फिर यह छलांग मारकर नंबर 3 पर आ गया है। इसे 1.7 मिलियन व्यूअरशिर इंप्रेशन्स मिले हैं। लेकिन यह पिछने महीने की तुलना में काफी कम हैं, अगर हाल यही रहा तो शो को आगे बड़े नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। 

इमली 

'इमली' में लीप की खबर आने के बाद से इसकी किस्मत चमक गई है। शो ने लंबी छलांग मारते हुए नंबर 4 पर पोजिशन पाई है। इस शो में पूरी कास्ट बदलने वाली है, यही वजह है कि शो को  1.7 मिलियन व्यूअरशिर इंप्रेशन्स हासिल हुए हैं। 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 

15 साल से लोगों का मनोरंजन करने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने भी जंप मारी है। 1.7 मिलियन व्यूअरशिर इंप्रेशन्स हासिल करते हुए शो नंबर 5 पर आ गया है। जबकि बीते सप्ताह यह शो नंबर 8 पर था। 

YRKKH Promo: अभिमन्यु से शादी के पहले अक्षरा को मिली अभिनव के होने वाले बच्चे की खबर, 'प्रेग्नेंसी' के खुलासे पर भड़के लोग

देखिए पूरी लिस्ट 

  1. अनुपमा 2.4
  2. गुम है किसी के प्यार में 2.1
  3. ये रिश्ता क्या कहलाता है 1.7
  4. इमली 1.7
  5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 1.7
  6. ये है चाहतें 1.6
  7. पंड्या स्टोर 1.6
  8. पंड्या स्टोर 1.6
  9. तेरी मेरी डोरियां 1.6
  10. भाग्य लक्ष्मी 1.6
  11. कुंडली भाग्य 1.6

KBC 15 में अमिताभ बच्चन को मिला सीजन का दूसरा करोड़पति, क्या आपको पता है 7 करोड़ के सवाल का जवाब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement