Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP List: क्या से क्या हो गया! पहले नंबर से इतने पर लुढ़की 'अनुपमा', जानें बाकी सीरियल्स का हाल

TRP List: क्या से क्या हो गया! पहले नंबर से इतने पर लुढ़की 'अनुपमा', जानें बाकी सीरियल्स का हाल

TV Serials TRP Report: कुछ देर पहले ही ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस हफ्ते 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा','ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'अनुपमा' टॉप 10 में अपनमा दमखम दिखा रहे हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : May 23, 2023 22:46 IST, Updated : May 23, 2023 22:47 IST
twitter
Image Source : TWITTER TRP List

टीआरपी लिस्ट में किसी भी सीरियल्स का नाम आने से पता चलता है कि फैंस इस सीरियल्स को कितना पसंद कर रहे है। फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स भी देखने लोग पसंद करते हैं। लोग अपने परिवार के साथ बैठकर घर में आराम से टीवी देखना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन सा शो है, जिसपर जानता ने अपना ज्यादा प्यार दिखाया है। ऑरमैक्स की लिस्ट में टीवी शोज को उनकी पॉपुलैरिटी के आधार पर आंका जाता है। इस बार 'अनुपमा' पहले नंबर पर अपनी जगह नहीं बना पाया है।

 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है। हाल ही में ये शो अपनी चर्चा में बना हुआ है। इस शो के मेकर्स पर कई आरोप लगा रहे हैं। 

'द कपिल शर्मा शो' 

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' इस लिस्ट पर दूसरें नंबर पर अपनी जगह बनाई हुई है। इस शो में हमे हमेशा नए मेहमान देखने को मिलते है।

'अनुपमा'

'अनुपमा' इस बार तीसरे नंबर पर आ गया है। इस शो में अभी ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है। हाल ही में इस शो में अनुपमा और अनुज अलग हो गए है, लेकिन अनुज समर की शादी के लिए शाह हाउस आए हुए हैं। वहीं अपने सपने को पूरा करने के लिए अनुपमा अमेरिका जाने वाली हैं।

Panchayat-3 से वायरल हुआ वीडियो, तपती धूप में चल रही है शूटिंग

'इंडियाज़ बेस्ट डांसर'

इंडियाज़ बेस्ट डांसर इस बार लिस्ट में 4वें नंबर पर आ गया है। 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', इस बार लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गया है।

‘गुम है किसी के प्यार में’

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस बार ये शो इस लिस्ट पर 6वें नबंर पर है। इस शो की पाखी ने इस शो को अलविदा कह दिया है। वही ऐसी खबर आ रही है कि विराट और सई भी शो को छोड़ने वाले है क्योंकि शो में लीप आने वाला है।

TMKOC: जेठालाल की बबीता जी को भी नहीं छोड़े असित मोदी, इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा

'कुमकुम भाग्य'

शो 'कुमकुम भाग्य इस बार 7वें नंबर पर है।

'राधा मोहन'

शो 'राधा मोहन' इस लिस्ट पर 8वें नंबर पर है।

Urvashi Rautela ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची कान्स फिल्म फेस्टिवल, जमकर हो रही ट्रोल लोग बोले- तोता आया

'पंड्या स्टोर'

पंड्या स्टोर इस बार लिस्ट में 9वें नंबर पर है।

'भाग्य लक्ष्मी'

इस लिस्ट में 'भाग्य लक्ष्मी' 10वें नंबर पर है

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail