Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP BARC WEEK 15: टीआरपी की रेस में 'अनुपमा' का दबदबा बरकरार, जानिए 'गुम है...' और 'ये रिश्ता...' में किसने मारी बाजी!

TRP BARC WEEK 15: टीआरपी की रेस में 'अनुपमा' का दबदबा बरकरार, जानिए 'गुम है...' और 'ये रिश्ता...' में किसने मारी बाजी!

BARC TRP Week 15 2023: सप्ताह भर टीवी शोज आपका मनोरंजन करते हैं और हर हफ्ते टीआरपी के नंबर बताते हैं कि दौड़ में कौन जीता और कौन फिसड्डी साबित हुआ। इस सप्ताह भी नंबर 1 का ताज अनुपमा के पास है लेकिन बाकी लिस्ट में काफी उलटफेर हुई है। यहां देखिए लिस्ट...

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Apr 21, 2023 11:08 IST, Updated : Apr 21, 2023 11:08 IST
 TRP BARC WEEK 15
Image Source : INDIA TV TRP BARC WEEK 15

BARC TRP Week 15 2023: टीवी पर बीते दो साल से रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' का राज चल रहा है। एक बार फिर गुरुवार आ चुका है और टीवी शो की अग्निपरीक्षा का रिजल्ट यानी उनकी टीआरपी रेटिंग हमारे सामने हैं। बार्क ने साल 2023 के 15वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट में जहां 'अनुपमा' ने एक बार फिर नंबर एक की गद्दी पर कब्जा बनाया हुआ है। रुपाली गांगुली के शो को बाकी सीरियल से कहीं ज्यादा 2.7 मिलियन की व्यूअरशिप मिली है। वहीं बाकी पूरी लिस्ट में गजब का उलटफेर नजर आ रही है।

'ये रिश्ता...' और 'गुम है...'

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'गुम है किसी के प्यार में' के बीच कांटे की टककर देखी जा रही है। टॉप 3 पर रहने वाले इन तीनों सीरियल इन दिनों ऐसी हालत में चल रहे हैं कि कहीं बच्चों के लिए घर टूट रहा है तो कहीं पेरेंटिंग की मुश्किलों से लीड किरदार जूझ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.3 मिलियन व्यूअरशिप के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं 2.1 मिलियन व्यूअरशिप पाकर 'गुम है किसी के प्यार में' तीसरे नंबर पर है।  

टॉप 10 से बाहर हुए कई शोज 

बीते सप्ताह हमने देखा था कि नंबर 4 और नंबर 8 पर एक साथ 4-4 शोज रैंक कर रहे थे। सभी के टीआरपी रेटिंग के नंबर बराबर थे। लेकिन इस बार ऐसा कोई कंफ्यूजन नहीं है और मामला पूरी तरह क्लियर है। टॉप 10 पर 10 शोज ही हैं। यानी टॉप 10 की दौड़ से कई टीवी शो बाहर हो गए हैं। जबकि पिछले सप्ताह टॉप 10 की पोजिशन पर तकरीबन 16 शोज के बीच मुकाबला था। ये देखिए पूरी लिस्ट... 

1. अनुपमा - 2.7

2. ये रिश्ता क्या कहलाता है - 2.3

3. गुम है किसी के प्यार मे - 2.1

4. फालतू - 1.8

5. इमली - 1.7 

6. पंड्या स्टोर - 1.7

7. ये है चाहतें - 1.6

8. तारक मेहता का उल्टा चश्मा - 1.5

9. तेरी मेरी डोरियां - 1.4

10. कुंडली भाग्य - 1.4

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan twitter Review: जानिए लोगों को कैसी लगी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’?

Khatron Ke Khiladi 13 में हुई इन दो हसीनाओं की एंट्री, एडवेंचर के साथ हुस्न की भी होगी टक्कर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement