Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP: 'अनुपमा' या 'इमली' नहीं ये कॉमेडी शो बना इस बार नंबर वन, जानिए टॉप 10 सीरियल्स कौन से हैं

TRP: 'अनुपमा' या 'इमली' नहीं ये कॉमेडी शो बना इस बार नंबर वन, जानिए टॉप 10 सीरियल्स कौन से हैं

TRP: Ormax Media ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, और इस लिस्ट में अनुपमा नहीं बल्कि ये कॉमेडी शो नंबर की पोजीशन पर है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : June 09, 2022 16:59 IST
TRP REPORT
Image Source : TWITTER TRP REPORT

TRP: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है। टीवी की इस हफ्ते की टीआरपी आ चुकी है। Ormax ने जो इस हफ्ते की टीआरपी जारी की है उसमें 'अनुपमा' या 'इमली' नहीं बल्कि एक कॉमेडी शो ने बाजी मारी है। जी हां, इस बार जो शो नंबर वन पर है वो है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'। जी हां, लंबे समय से फैंस का मनोरंजन कर रहा ये शो इस बार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। जानिए टॉप 10 शो कौन से हैं जो इस बार टीआरपी की लिस्ट में शामिल हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस बार टीआरपी की रेस में अनुपमा को पछाड़कर नंबर वन की लिस्ट में शुमार हो गया है तारक मेहता का उल्टा चश्मा। शो में दयाबेन की वापसी के संकेत मिल रहे हैं, ऐसे में फैंस शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हालांकि खबर ये है कि दिशा वकानी शो में एंट्री नहीं कर रही हैं, तो क्या नई दयाबेन शो में आएंगी, ये देखना दिलचस्प होगा।

अनुपमा

TRP REPORT

Image Source : TWITTER
TRP REPORT

शादी के बाद अनुपमा और अनुज का रोमांस फैंस को पसंद आ रहा है, वहीं शो में अनुज के घरवालों की एंट्री भी हो चुकी है। शो में अनुज की एक्स वाइफ की एंट्री से शो में धमाल मचने वाला है। अनुपमा की टीआरपी इस हफ्ते दूसरे नंबर पर रही।

द कपिल शर्मा शो

तीसरे नंबर पर है द कपिल शर्मा शो। कॉमेडी शो का लास्ट एपिसोड इस हफ्ते प्रसारित हुआ जिसमें कियारा और वरुण धवन मेहमान बनकर पहुंचे थे। शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

TRP REPORT

Image Source : TWITTER
TRP REPORT

चौथे नंबर पर है- ये रिश्ता क्या कहलाता है। इस शो में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी के बाद की कहानी आगे बढ़ रही है। शो में अक्षरा सभी ससुरालवालों से रिश्ते बेहतर करने की कोशिश कर रही है वहीं अभिमन्यु चाहता है कि अक्षरा सिर्फ उससे और उसकी मां से मतलब रखे। क्या अक्षरा घरवालों को एक करने में कामयाब हो पाएगी, ये आने वाला वक्त बताएगा, फिलहाल शो को खूब प्यार मिल रहा है।

कुमकुम भाग्य

कुमकुम भाग्य सीरियल की टीआरपी इस हफ्ते पांचवे नंबर पर है। 

कुंडली भाग्य

छठे नंबर पर है कुंडली भाग्य, इस शो को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है।

नागिन 6

TRP

Image Source : TWITTER
TRP

सातवें नंबर पर है तेजस्वी प्रकाश का शो नागिन 6, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

उड़ारियां

आठवें नंबर पर उड़ारियां हैं।

सुपरस्टार सिंगर

नवें नंबर पर सुपरस्टार सिंगर ने अपनी जगह बनाई है।

इमली

TRP REPORT

Image Source : TWITTER
TRP REPORT

इमली की टीआरपी में जबरदस्त गिरावट हुई है। जहां शो टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहता था इस बार सीधे दसवें नंबर पर आ गया है। वहीं गुम है किसी के प्यार में तो टीआरपी से गायब ही हो गया है।

इसे भी पढ़ें-

Samrat Prithviraj Box Office Collection: तीन राज्यों में टैक्स फ्री होने के बाद भी नहीं चल पा रही है 'सम्राट पृथ्वीराज'

नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी की पहली तस्वीर आई सामने

Nayanthara-Vignesh Shivan की शादी में Covid को मात देकर पहुंचे Shah Rukh Khan

TRP: 'अनुपमा' को पछाड़कर इस शो ने पहना नंबर वन का ताज, जानिए आपके पसंदीदा सीरियल का हाल

सलीम और सलमान खान से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, कुछ दिनों पहले मिला था धमकी भरा खत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail