Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP में 'अनुपमा' का हाल अभी भी बेहाल, नंबर 1 से नहीं हट रहा है ये कॉमेडी शो

TRP में 'अनुपमा' का हाल अभी भी बेहाल, नंबर 1 से नहीं हट रहा है ये कॉमेडी शो

'अनुपमा', 'गुम है किसी के प्यार में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'इमली', 'कुंडली भाग्य', 'कुमकुम भाग्य', 'भाग्य लक्ष्मी' और 'नागिन 6' का क्या हाल है? आइए जानते हैं इस हफ्ते की टीवी टीआरपी।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : June 16, 2022 18:18 IST
TV TRP
Image Source : TWITTER- FAN PAGE TV TRP

Highlights

  • कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीआरपी की रेस में नंबर 1 पर है।
  • 'अनुपमा' टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
  • 'इमली' की टीआरपी में काफी गिरावट हुई है।

TRP: आज गुरुवार है और आज है आपके पसंदीदा शोज के रिजल्ट का दिन। टीवी की टीआरपी आ चुकी है और इस बार भी 'अनुपमा' नंबर 1 पर नहीं है। नंबर 1 पर कौन सा शो है? कौन से शो ने टीआरपी में जबरदस्त वापसी की है और कौन सा शो टीआरपी की रेस से इस हफ्ते बाहर है। 'गुम है किसी के प्यार में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'इमली', 'कुंडली भाग्य', 'कुमकुम भाग्य', 'भाग्य लक्ष्मी' और 'नागिन 6' का क्या हाल है? आइए जानते हैं इस हफ्ते की टीवी टीआरपी।

Related Stories

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस हफ्ते नंबर 1 पर जो सीरियल है वो कोई और नहीं बल्कि एक दशक से ज्यादा लंबे समय से चल रहा कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है।

अनुपमा

TRP

Image Source : TWITTER
TRP

अनुपमा जबसे शुरू हुआ है ये शो टीआरपी में हमेशा टॉप पर रहता है। लेकिन पिछले तीन हफ्तों से शो दूसरे नंबर पर आ गया है। शो को वापस से नंबर वन बनने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में टीवी शो की जबरदस्त वापसी हुई है, शो तीसरे नंबर पर आ गया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

TRP

Image Source : FAN PAGE
TRP

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले 13 सालों से चल रहा है और हमेशा टॉप 5 में बरकरार रहता है। इस हफ्ते शो को टीआरपी में चौथा स्थान मिला है। 

कुमकुम भाग्य

TRP LIST

Image Source : TWITTER
TRP LIST

नंबर 5 पर है जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य। यह शो फैंस लंबे समय से पसंद कर रहे हैं।

वहीं बात करें अन्य शो की तो कुंडली भाग्य छठे नंबर पर है, इमली सातवें नंबर पर है। आठवें नंबर पर है सुपरस्टार सिंगर और भाग्य लक्ष्मी नवें नंबर पर है। टीआरपी की रेस में दसवें नंबर पर तेजस्वी प्रकाश का शो नागिन 6 है।

ये भी पढ़ें - 

सामने आई Sonam Kapoor की गोद भराई की अनसीन तस्वीरें, पिंक गाउन में खूबसूरत नजर आईं एक्ट्रेस

Shah Rukh Khan और AR Rahman की तस्वीरें इंटरनेट पर हो रही हैं वायरल, फैंस बोले- 'एलेक्सा, प्ले दिल से रे'

Varun dhawan के पिता David dhawan हुए अस्‍पताल में भर्ती, फिल्म का प्रमोशन बीच में छोड़ भागे एक्टर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement