Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'तितली' का दूसरा धमाकेदार प्रोमो हुआ रिलीज, क्या तितली-गर्व की जोड़ी को मिलेगा भगवान का आशीर्वाद!

'तितली' का दूसरा धमाकेदार प्रोमो हुआ रिलीज, क्या तितली-गर्व की जोड़ी को मिलेगा भगवान का आशीर्वाद!

Titli: स्टार प्लस ने अपने नए शो 'तितली' का प्रोमो रिलीज कर दिया है। 'तितली' का प्रोमो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में अविनाश मिश्रा और नेहा सोलंकी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 20, 2023 13:49 IST, Updated : May 20, 2023 13:49 IST
Titli Second steamy promo released will Titli Garv couple get bhagwan ka aashirwad happy after marri
Image Source : TITLI NEW PROMO Titli New Promo

Titli New Promo: स्टारप्लस अपने दर्शकों के लिए लेकर आया है एक अलग और पहले कभी न देखी गई लव स्टोरी जिसका नाम है 'तितली'। यह शो बताएगा आपको प्यार का सही मतलब क्या है? स्टारप्लस ने 'तितली' में एक्ट्रेस - नेहा सोलंकी को लॉन्च किया है। नेहा सोलंकी तितली रोल निभाती नजर आएंगी। तितली शो एक ट्विस्टेड लव स्टोरी है जहां तितली नाम की एक खुशमिजाज लड़की अपने आइडियल पार्टनर को खोजने और उसके साथ एक फेयरीटेल लाइफ जीने की तलाश में है, लेकिन क्या वह हमेशा के लिए खुश रहेंगी? 

अलग-अलग रंग प्रोमो वीडियो -

हाल में मेकर्स ने 'तितली' का दिलचस्प प्रोमो रिलीज कर दिया है। 'तितली' में नेहा सोलंकी के अपोजिट अविनाश मिश्रा, गर्व का किरदार निभा रहे हैं। प्रोमो में तितली और गर्व की ट्विस्टेड लव स्टोरी देखने को मिलेगा। प्रोमो के साथ, दर्शकों को तितली और गर्व के किरदारों में एक बदलाव देखने को मिलेगा। गर्व और तितली शादी के बाद का जीवन कैसा होगा ये जाना काफी मजेदार होगा। दर्शकों को तितली के किरदार के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा कि तितली के जीवन में ड्रामा कैसे सामने आता है और क्या वह हमेशा के लिए एक खुशहाल जिंदगी जिएगी?

शो का टेलिकास्ट -
तितली एक मासूम और खुशमिजाज स्वभाव वाली लड़की है। वह अपने लाइफ पार्टनर की तलाश में है। वह छोटी-छोटी बातों में प्यार और खुशी ढूंढ लेती है। वहीं गर्व की भूमिका निभा रहें अविनाश मिश्रा 'तितली' में एक वकील के रूप में नजर आने वाला है। शो में गर्व सच बोलने वाला लड़का है। गर्व को देखने के लिए दर्शकों के लिए एक दिलचस्प एलिमेंट होगा। रहस्य को सुलझता देखने के लिए दर्शकों को शो देखने की जरूरत है। इस शो का टेलिकास्ट स्टारप्लस पर 6 जून, रात 11 बजे सोमवार से रविवार तक होगा। 'तितली'का निर्माण स्टोरी स्क्वायर प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए दिलचस्प कंटेंट देने के लिए जाना जाता है। अब देखना ये होगा की सीरियल की कहानी क्या दर्शकों का मनोरंजन और दिल जीत सकती है। 

ये भी पढ़ें-

YRKKH New Promo: अभिमन्यु और अभिनव के बीच फंसी अक्षरा, अभीर को कैसे संभालेगी अक्षु? देखें ये धांसू प्रोमो

Anupam Kher ने अपने इस करीबी दोस्त को किया याद, कहा- 'मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है'

Kareena Kapoor Khan ने शेयर किया फिल्म 'The Crew' का शूटिंग वीडियो, देखें एक्ट्रेस का कूल लुक

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement