Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show: एक शाम 'गजोधर भैया' के नाम, इस दिन शो में दी जाएगी राजू को श्रद्धांजलि, शामिल होंगे दिग्गज कॉमेडियन

The Kapil Sharma Show: एक शाम 'गजोधर भैया' के नाम, इस दिन शो में दी जाएगी राजू को श्रद्धांजलि, शामिल होंगे दिग्गज कॉमेडियन

The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव की याद में अब जल्‍द ही द कपिल शर्मा शो आने वाला हैं। जिसमें कई कॉमेडियन पहुंचेगे और कॉमेडी के जरिए राजू श्रीवास्‍तव को ट्रिब्यूट देंगे।

Written By: Poonam Shukla
Published : Oct 05, 2022 8:55 IST, Updated : Oct 05, 2022 8:55 IST
The Kapil Sharma Show
Image Source : THE KAPIL SHARMA SHOW The Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव आज हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी बहुत सारी यादें आज हमारे साथ हैं। वहीं सोनी टीवी के मशहूर द कपिल शर्मा शो में भी कई बार राजू श्रीवास्‍तव नजर आ चुके हैं। कॉमेडियन की याद में अब जल्‍द ही द कपिल शर्मा शो आने वाला हैं। जिसमें कई कॉमेडियन पहुंचेगे और कॉमेडी के जरिए राजू श्रीवास्‍तव को ट्रिब्यूट देंगे।

बता दें हाल ही में इस शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस शो में दर्शकों को कितना मजा आने वाला है। इस प्रोमो वीडियो में कपिल बोल रहे हैं कि राजू भाई का जब भी नाम आता है तो हमेशा चेहरे पर मुस्‍कान आ जाती है, तो आज हम हंसते हंसाते हुए उन्‍हें ट्रिब्यूट देंगे। कॉमेडियन एहसान कुरैशी, सुनील पॉल समे अन्‍य मशहूर कॉमेडियन अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते नजर आ रहे हैं।

Sara Ali Khan को लेकर Varun Dhawan क्यों हैं एक्साइटेड, बातों-बातों में खोल दिए ये बड़े राज

Munawar Faruqui ने रातों-रात छोड़ा सोशल मीडिया, इमोशनल होते हुए फैंस से कहा- 'अपना ख्याल रखना'

अलविदा कह गए...

राजू श्रीवास्‍वत की 21 सितंबर को दिल्‍ली एम्‍स अस्‍पताल में मौत हो गई थी। जिम में वर्कआउट करने के बाद उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां वेंटिलेटर पर 42 दिनों तक जिंदगी के लिए जंग करते रहे, लेकिन आखिर में वो हार गए। राजू श्रीवास्‍तव हमेशा अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते रहेंगे।

दुनिया के सबसे छोटे सिंगर हैं Bigboss कंटेस्टेंट Abdu Rozik, ये मुश्किल दिन याद कर हुए भावुक

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement