Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा का दिखा स्टाइलिश अंदाज, अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की बिहाइंड द सीन की तस्वीरें

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा का दिखा स्टाइलिश अंदाज, अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की बिहाइंड द सीन की तस्वीरें

The Kapil Sharma Show: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर 'द कपिल शर्मा शो' से अपना नया लुक जारी किया है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख आपके होश उड़ जाएंगे।

Written By: Poonam Shukla
Published : Aug 23, 2022 7:51 IST, Updated : Aug 23, 2022 7:51 IST
Kapil Sharma
Image Source : KAPIL SHARMA The Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show: The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट करते हैं। इसका नया सीजन जल्द ही आने वाला है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच कपिल शर्मा ने अपना नया लुक जारी कर दिया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। अब उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। कपिल और अर्चना ने शो के लिए फोटोशूट कराया। कपिल ने अर्चना को अपना लकी चार्म कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें बिहाइंड द सीन की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में #tkss (द कपिल शर्मा शो) लिखा। 

हाल ही में कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “नया सीजन, नया लुक। बता दें ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन से कपिल शर्मा ने अपना नया लुक फैंस को दिखाया है, जिसमें वह बहुत ही ज्यादा कूल लग रहे हैं। इस फोटो में कपिल काफी ज्यादा फीट भी नजर आ रहे हैं। बता दें शो में कफिल खुद की बॉडी को लेकर बहुत मजाक उठाया करते थे अब देखना होगा इस नए लुक में वो खुद को कैसे ट्रोल करेंगे। इन फोटो में कपिल ने  ब्लैक जींस और टीशर्ट के साथ व्हाइट ब्लेजर में पहना हुआ है। कपिल शर्मा इस फोटो में काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने ब्लैक शूज और गॉगल्स से अपने लुक को स्टाइलिश बनाया है। जानकारी के अनुसार इस नए लुक के लिए कपिल शर्मा को उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने स्टाइल किया है।

Salman Khan और Aamir Khan नहीं, KGF स्टार यश हैं इस बॉलीवुड एक्टर के फैन

कमेंट की बारिश

कपिल शर्मा का ये लुक देखकर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी कमेंट की बारिश कर रहे हैं। वहीं रवि दुबे ने कपिल शर्मा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “वॉव.. सुपरफिट।” वहीं, आयुष्मान खुराना ने कमेंट करते हुए लिखा, “वाह। पहचान नहीं पा रहा।” हिना खान ने भी फायर की इमोजी शेयर की है।

Katrina Kaif Pregnant: मां बनने की खबरों के बीच पति Vicky Kaushal संग क्लीनिक के बाहर कैप्चर हुईं Katrina Kaif

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement