Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show: लंबे समय बाद टीवी पर इस कॉमेडियन ने किया कमबैक, ड्रग्स की लत ने किया था करियर बर्बाद

The Kapil Sharma Show: लंबे समय बाद टीवी पर इस कॉमेडियन ने किया कमबैक, ड्रग्स की लत ने किया था करियर बर्बाद

The Kapil Sharma Show: कई कॉमेडी शो में काम कर चुके ये कॉमेडियन एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर चुके हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Sep 11, 2022 17:30 IST, Updated : Sep 11, 2022 19:06 IST
The Kapil Sharma Show
Image Source : INSTAGRAM The Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show: टीवी के कई कॉमेडी शो में काम कर चुके सिद्धार्थ सागर एक बार फिर से टीवी पर कमबैक कर लिया है। अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाले सिद्धार्थ सागर ने ड्रग्स की लत की वजह से अपनी जिंदगी तबाह कर ली थी। लेकिन अब लग रहा है कि सिद्धार्थ ने ड्रग्स की लत से छुटकारा पा लिया है और टीवी पर फिर से अपनी धमाकेदार पारी खेलने के लिए तैयार हैं। 

कपिल शर्मा शो से किया कमबैक 

सिद्धार्थ सागर ने द कपिल शर्मा शो में धमाकेदार एंट्री कर ली है। बीते एपिसोड में सिद्धार्थ सागर सिंगिंग टीचर बनकर सबको हंसाते नजर आए। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने सालों पहले केस तो बनता है नाम के शो में काम किया था। मेरे इस शो को काफी पसंद किया गया था। मुझे लगता है कि मेरी परफॉर्मेंस को देखकर ही मुझे द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने ऑफर दिया है। कपिल भाई के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आने वाला है।’’

नशे की लत से लाइफ हो गयी थी बर्बाद

आपको बता दें, बीते साल मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ सागर को नशे की हालत में पकड़ा था। इस दौरान सिद्धार्थ सागर बुरी तरह से नशे की चपेट में आ चुके थे। साल 2018 में इस बात का खुलासा हुआ था कि उन्हें ड्रग्स लेने की आदत पड़ चुकी है। जिसके बाद सिद्धार्थ सागर ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि उनके मां बाप से उनकी जान को खतरा है। उनकी मां ही उनको ड्रग्स देती हैं। सिद्धार्थ सागर ने दावा किया था कि उनकी मां उसको घर में कैद करके रखती है।’’

नशे की वजह से टूट गयी थी सगाई

ड्रग्स की लत पड़ने की वजह से सिद्धार्थ ने अपने निजी जीवन में बहुत कुछ झेला। विवादों में घिरने की वजह से उनकी सगाई भी टूट गई थी। उनकी मंगेतर शुभी जोशी ने आरोप लगाए थे कि नशे की हालत में सिद्धार्थ सागर उनके साथ बदतमीजी करते थे।

Anupamaa: किंजल की सौतन बनीं Shivangi Joshi? तोषू की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का खुला राज

Kumkum Bhagya की एक्ट्रेस ने सीखा मार्शल आर्ट, क्या शो में आएगा एक्शन सीक्वेंस?

 

Anupamaa: तोषू से मिलने शाह हाउस आएगी उसकी गर्लफ्रेंड, क्या किंजल बनेगी दूसरी अनुपमा?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail