Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया के बेटे की पहली तस्वीर आई सामने, कॉमेडियन ने वीडियो शेयर कर लिखा- गोला की मुंह दिखाई

भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया के बेटे की पहली तस्वीर आई सामने, कॉमेडियन ने वीडियो शेयर कर लिखा- गोला की मुंह दिखाई

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'गोला की मुंह दिखाई' का वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Poonam Shukla
Published : Jul 11, 2022 20:47 IST, Updated : Jul 11, 2022 20:47 IST
bharti youtube channel
Image Source : BHARTI YOUTUBE CHANNEL भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया के बेटे की पहली तस्वीर

कॉमेडियन भारती सिंह एक क्यूट बेटे की मां हैं। भारती ने 3 अप्रैल को अपने बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन भारती ने अब तक अपने बेटे की एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी। जिस वजह से फैंस भारती के बेटे की झलक पाने के लिए बेताब थे, लेकिन अब फैंस की बेताबी खत्म हो गई है। भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'गोला की मुंह दिखाई' का वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारती और हर्ष लिंबाचिया अपने बेटे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं।

भारती का गोला

वीडियो की शुरुआत में भारती सिंह कहती हैं, 'हर्ष नहाने गया है यार आज आप लोग गोला देख लोगे। मुझे बहुत मैसेज मिले थे, बहुत ताने भी मिले थे, लेकिन आज आखिरकार आप गोला को देख लेंगे। वैसे तो बर्थडे के व्लॉग पर ही दिखा देना चाहिए था, लेकिन बाहर गए थे तो अच्छे से नहीं हो पाता। हर्ष और भारती का गोला है, ऐसे थोड़ी की चादर हटाया और चेहरा दिखा दिया। मैं तो बहुत एक्साइटिड हूं, वो सो रहा है अभी, तैयार कर देती हूं। क्योंकि आपको पहली बार दिखाना है तो हीरो लगना चाहिए न।'

 गोले का रूम

वीडियो में भारती सिंह, बेटे गोले का रूम भी दिखाती है। वीडियो में भारती दिखाती हैं कि कहां पर वो बेटे का डायपर चेंज करती हैं। भारती मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि कई बार मेरा भी दिल करता है कि मैं गोले के बिस्तर में सो जाऊं। इसके बाद भारती, बेटे के टॉय्ज दिखाती हैं और बताती हैं कि जब भी उसकी आंख खुलती है, तो उसे वो सामने चाहिए।

हर्ष और भारती की शादी

हर्ष और भारती, बेटे लक्ष्य का चेहरा वीडियो में दिखाती हैं। हर्ष और भारती, 3 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद भारती सिंह ने 3 अप्रैल 2022 को फैन्स को गुड न्यूज दी थी। भारती और हर्ष बेटे लक्ष्य को प्यार से गोला कहते हैं और फैन्स लंबे वक्त से गोला की पहली झलक के लिए बेताब थे जो और फैन्स की ये इच्छा अब पूरी हो गई है।

ये भी पढ़े :

Jhalak Dikhhlaa Jaa 10: 'गुम है किसी के प्यार में' की सई दिखाएगी डांस का हुनर, निक्की तंबोली से टक्कर

 

आलिया ने दी थी रणबीर को मीडिया में बेबी को लेकर बोलने की ट्रेनिंग, एक्टर ने किए कई दिलचस्प खुलासे

Disha Patani Gets Trolled: दिशा पाटनी बनकर आईं बार्बी डॉल फिर भी हो गईं ट्रोल, फैंस ने कहा, ''कोई पैंट पकड़ लो मैडम की, कहीं गिर न जाए''

Shamshera: रणबीर कपूर के ट्रेनर ने किया खुलासा, संजय दत्त को टक्कर देने के लिए एक्टर ने ऐसे बनाए सिक्स पैक एब्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement