Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Tere Jism Se Poster Launch : ‘तेरे जिस्म से’ म्यूजिक वीडियो रिलीज से पहले लॉन्च हुआ पोस्टर, Poonam Pandey और Karanvir Bohra साथ आए नजर

Tere Jism Se Poster Launch : ‘तेरे जिस्म से’ म्यूजिक वीडियो रिलीज से पहले लॉन्च हुआ पोस्टर, Poonam Pandey और Karanvir Bohra साथ आए नजर

Tere Jism Se Poster Launch : पूनम पाण्डेय के चाहनेवालों को दीवाली का सबसे बड़ा तोहफ़ा मिल चुका हैं । जी हां, दीवाली के समय पूनम पांडेय, करनवीर बोरा और शिवम शर्मा की आनेवाली म्यूजिक वीडियो 'तेरे जिस्म से' पोस्टर की झलक आ चुकी हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Oct 27, 2022 14:47 IST, Updated : Oct 27, 2022 14:47 IST
Tere Jism Se
Image Source : TERE JISM SE Tere Jism Se

Tere Jism Se Poster Launch: पूनम पाण्डेय के चाहनेवालों को दीवाली का सबसे बड़ा तोहफ़ा मिल चुका हैं । जी हां, दीवाली के समय पूनम पांडेय , करनवीर बोरा और शिवम शर्मा की आनेवाली म्यूजिक वीडियो 'तेरे जिस्म से' पोस्टर की झलक आ चुकी हैं। हाल ही में, पोस्टर के इवेन्ट लांच पर करनवीर बोहरा और पूनम पांडे नजर आए। जो मीडिया के कैमरे के सामने बड़ी ही खूबसूरती से पोसेस दे रहे थे पर गौर करनेवाली बात ये थी कि न म्यूजिक वीडियो के पोस्टर से और न ही इवेंट पर ,शिवम शर्मा दिखाई दिए।  

गोद में उठाया

करनवीर बोहरा और पूनम पाण्डेय शो लॉक अप में एक अच्छे दोस्त बने थे। वहीं इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडियो में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें करनवीर पूनम को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में करणवीर खुलकर हंसते हुए पूनम को हवा में घुमाते नजर आ रहे हैं। और कह रहे हैं- ‘पूनम पांडे पंख की तरह हल्की।’

Anupama: पाखी अधिक के साथ भागकर करेगी शादी? अनुपमा को अब नहीं पड़ेगा बेटी की कोई भी हरकत से फर्क

'तेरे जिस्म से' म्यूजिक वीडियो में लॉक अप फेम पूनम पांडे, करणवीर बोहरा और शिवम शर्मा की केमिस्ट्री के कारण चर्चा में है। यह अपने अद्भुत प्रोडक्शन वैल्यू ,जबरदस्त मेलोडी और  मिलेनियल्स अमन-अयान द्वारा हाई-वोल्टेज संगीत निर्देशन, मोहम्मद दानिश के गायन, प्रोजेक्ट हेड गिरी जी के साथ, और ओकेश्रवन द्वारा वीडियो निर्देशन के लिए भी चर्चा में है।

Thank God Box Office Collection: औंधे मुंह गिरी अजय देवगन की 'थैंक गॉड', यूजर्स बोले- अब बोलो जुबां केसरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement