Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. दो बार शादीशुदा जिंदगी में असफल हुईं, लेकिन शानदार करियर बनाने में सफल रहीं श्वेता तिवारी

दो बार शादीशुदा जिंदगी में असफल हुईं, लेकिन शानदार करियर बनाने में सफल रहीं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। श्वेता आज इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर हैं, इसके पीछे उनके काफी सालों की मेहनत और स्ट्रगल है। आज एक्ट्रेस अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Oct 04, 2023 6:15 IST, Updated : Oct 04, 2023 6:32 IST
Shweta Tiwari
Image Source : DESIGN Shweta Tiwari

टीवी के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' में 'प्रेरणा' के किरदार से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। भले ही श्वेता तिवारी की उम्र 42 हो गई हो, लेकिन आज भी उन्हें देख उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। इस उम्र में भी श्वेता पूरी तरह से फिट और बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। यही वजह है कि श्वेता आए दिन अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। 

19 साल की उम्र में कर ली थी श्वेता ने राजा चौधरी से शादी

वहीं एक समय ऐसा भी था जब श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती थीं। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। श्वेता ने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी कर ली थी। शादी के 2 साल बाद ही श्वेता ने बेटी पलक को जन्म दिया। लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही श्वेता और राजा का रिश्ता बिगड़ने लगा। इसके बाद साल 2012 में दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया। जब श्वेता और राजा अलग हुए थे तब पलक काफी छोटी थीं। श्वेता ने राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद उन पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया था।

दोनों शादी रही नाकाम

वहीं राजा से अलग होने के बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी कर ली, लेकिन ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली और 2016 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम रेयांश कोहली है। अब श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी इंटरव्यू में अपनी नाकाम शादियों के बारे में बातचीत करती नजर आती हैं, जिसकी वजह से वो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। 

 श्वेता तिवारी ने अपनी एक्टिंग के जरिए बनाई है अलग पहचान

भले ही श्वेता की पर्सनल लाइफ काफी उतार- चढ़ाव भरी रही है, लोकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी रही है। श्वेता तिवारी आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक की फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के साथ श्वेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों से बवाल मचाती हैं। तो वहीं उनकी बेटी पलक भी मां के नक्शे कदम पर हैं। वो कई म्यूजिक एलबम में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें संजय दत्त के साथ 'द वर्जिन ट्री' में भी देखा जाएगा।  पलक तिवारी भी अपनी मां की ही तरह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं, साथ ही अपनी हसीन तस्वीरों और बोल्ड वीडियो से पहले ही तगड़ी फैन-फॉलोइंग बना चुकी हैं।

 

कपिल शर्मा शो की ये एक्ट्रेस बनीं मां, शादी के पांच साल बाद दिया बेटी को जन्म

माहिरा खान की वेडिंग का नया वीडियो आया सामने, मां की शादी में फूट-फूटकर रोता दिखा बेटा सलीम

अंकित तिवारी के कॉन्सर्ट में हुआ हंगामा, दो लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement