Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja बनेंगी नई दयाबेन? दिया है ऑडिशन मगर इस बात की है चिंता

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Aishwarya Sakhuja बनेंगी नई दयाबेन? दिया है ऑडिशन मगर इस बात की है चिंता

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या सखुजा ऑडिशन दिया था।

Written By: Poonam Shukla
Published : Jul 11, 2022 21:23 IST, Updated : Jul 11, 2022 22:34 IST
Aishwarya Sakhuja बनेंगी नई दयाबेन?
Image Source : INSTAGRAM Aishwarya Sakhuja बनेंगी नई दयाबेन?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इंडियन टेलीविजन पर चलने वाले सबसे फेमस शो में से एक है। वहीं फैंस के पसंदीदा करैक्टर में से एक रोल दयाबेन 'दिशा वकानी' ने भी निभाया था। हालांकि 2017 में दिशा वकानी की मौजूदगी को फैंस आज भी मिस करते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि दिशा वकानी शो में वापसी कर रही हैं, लेकिन बाद में इन अफवाहों को खारिज कर दिया गया। वहीं निर्माता असित मोदी ने हाल ही में कहा है की वे जल्द ही नई दयाबेन को पेश करेंगे।

रामसे हंट सिंड्रोम

जानकारी के अनुसार टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा शो में दयाबेन का किरदार निभा सकती हैं। ऐश्वर्या सखुजा ने दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वो शो का हिस्सा नहीं बनेंगी।  एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने इस रोल के टेस्ट दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे कर पाउंगी।' ऐश्वर्या सखुजा ने हाल ही में रामसे हंट सिंड्रोम से जूझने के बारे में खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने यह भी साझा किया कि उस चरण के दौरान उन्हें काफी इमोशनल उथल-पुथल का सामना करना पड़ा क्योंकि एक अभिनेता के लिए उनका चेहरा ही सब कुछ होता है। 

इस शोज में किया है काम

ऐश्वर्या सखुजा ने 'सास बिना ससुराल', 'मैं ना भूलूंगी', 'त्रिदेवियां' और 'कृष्णादासी' जैसे शोज में काम किया है। 

 

ये भी पढ़े : 

Jhalak Dikhhlaa Jaa 10: 'गुम है किसी के प्यार में' की सई दिखाएगी डांस का हुनर, निक्की तंबोली से टक्कर

आलिया ने दी थी रणबीर को मीडिया में बेबी को लेकर बोलने की ट्रेनिंग, एक्टर ने किए कई दिलचस्प खुलासे

Disha Patani Gets Trolled: दिशा पाटनी बनकर आईं बार्बी डॉल फिर भी हो गईं ट्रोल, फैंस ने कहा, ''कोई पैंट पकड़ लो मैडम की, कहीं गिर न जाए''

Shamshera: रणबीर कपूर के ट्रेनर ने किया खुलासा, संजय दत्त को टक्कर देने के लिए एक्टर ने ऐसे बनाए सिक्स पैक एब्स

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement