Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'व्हीलचेयर से रेंगकर बेड तक जाती थी', जीने की एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी चाहत, तीन साल तक झेला गंभीर बीमारी का दर्द

'व्हीलचेयर से रेंगकर बेड तक जाती थी', जीने की एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी चाहत, तीन साल तक झेला गंभीर बीमारी का दर्द

तनाज ईरानी ने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के दौरान अपने दर्दनाक सफर के बारे में बताया, जिसके कारण उनके लिए चलना मुश्किल हो गया और उन्हें व्हीलचेयर पर निर्भर रहना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा कि एक ऐसा दौर आ गया था जब वो जीना छोड़ देना चाहती थीं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 31, 2024 12:16 IST, Updated : Dec 31, 2024 12:18 IST
Tannaz Irani
Image Source : INSTAGRAM तनाज ईरानी।

काफी सालों से इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर टिकने वाली तनाज ईरानी काफी लंबे वक्त से बीमार चल रही हैं। एक्ट्रेस अपने दर्द अक्सर बयां करती रहती हैं। एक्ट्रेस की हालत इन दिनों काफी ज्यादा गंभीर है। अब एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ के मुश्किल दौर के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि किस तरह साल 2021 में उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण लंबे समय तक व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि जिंदगी ऐसे मौड़ पर आ गई थी कि उनके अंदर जीने की चाहत भी खत्म हो गई थी। इनर हैबिट पॉडकास्ट पर बात करते हुए तनाज ने अपना दिल खोलकर रख दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी गंभीर हालत का हसर उनके दिमाग पर भी पड़ा था। 

तीन साल तक चला इलाज

उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'साल 2021 में चलने में मुझे बहुत ज्यादा समस्या थी। मैं सोच में पड़ गई थी कि क्या ये मेरे जीवन का एक फेज है या मेरा वजन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। ऐसे में मैं एक वैद्य के बारे में जाने के बारे में सोच रही थी। मैं अपनी बैक में क्या खराबी हुई है इसके बारे में सोचची रही? फिर मेरी हालत नहीं सुधरी। मुझे लगा कि मेरा वजन बहुत बढ़ गया है और इसलिए ही मैं एमएमए में शामिल हो गई और इसी के चलते बीमारी और गंभीर हो गई। मैंने जाकर अपनी पीठ की जांच कराई, मुझे लगा कि मेरी रीढ़ की हड्डी में कुछ गड़बड़ी है और लगभग तीन सालों तक मैंने इसी तरह उपचार किया।'

बिगड़ती गई हालत

एक्ट्रेस ने इसी बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'मेरी पीठ ठीक हो गई लेकिन मैं अभी भी अपने पैर पर वजन नहीं डाल सकती। मैं धीरे-धीरे लंगड़ाकर चलने लगी और ये देखते ही देखते इसका भी तरीका अजीब हो गया। इसके बाद फिर मुझे एमआरआई करानी पड़ी क्योंकि अजीब हरकतों के कारण मेरे घुटने जवाब देने लगे थे। इस लेवल पर पहुंते हुए मेरे शरीर में सब कुछ खत्म हो चुका था- मेरी टखने, घुटने और पीठ सबकुछ।' इसी दौरान तनाज विदेश गई जहां उन्हें व्हीलचेयर पर ही रहना पड़ा। उन्होंने बताया, 'जब भी वह शाम को बाहर जाती थीं तो तेज दर्द के साथ रेंगते हुए अपने कमरे में वापस आ जाती थीं।' इसके लिए हमेशा पेन किलर खानी रहती थी।

यहां देखें वीडियो 

हिट रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद हुआ ऐसा हाल

इन बढ़ती समस्याओं के बीच डॉक्टर्स ने तनाज इरानी की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की। इसे लेकर भी तनाज ने बताया, 'इस सर्जरी के बाद उन्होंने मुझे खड़ा किया। जब मैं अपने पैरों पर खड़ी हुई तो मुझे अहसास हुआ कि एक पैर दूसरे से लंबा था। इसके बाद मैं और घबरा गई। मैं रो पड़ी और दिल से चिल्लाने लगी। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि पूरी जिंदगी मुझे ऐसे ही चलना पड़ेगा। मुझे लगा कि मेरे साथ कोई मजाक कर रहा है। मैं अब और जीना नहीं चाहती थी।' फिलहाल अब एक्ट्रेस की सर्जरी को एक साल बीत गया है और अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और अब वो बिना सहारे के चलने भी लगी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement