Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' की सोनू का ड्रीमी प्रपोजल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं, एक-एक तस्वीर है बेहद रोमांटिक

'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' की सोनू का ड्रीमी प्रपोजल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं, एक-एक तस्वीर है बेहद रोमांटिक

'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' की स्टार कास्ट अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस वक्त शो में सोनू के किरदार में नजर आने वाली झील मेहता चर्चा में हैं। उनकी कुछ तस्वीरें इस वक्त वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने मंगेतर को ड्रीमी अंदाज में प्रपोज करती हुई नजर आ रही हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : May 14, 2024 11:54 IST, Updated : May 14, 2024 11:54 IST
Taarak mehta ka ooltah chashmah , Jheel Mehta
Image Source : X तारक मेहता के उल्टा चश्मा' की सोनू मंगेतर संग हुई रोमांटिक

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो अक्सर चर्चा में बना रहता है। कभी शो से जुड़े विवादों की चर्चा होती रहती है तो कई बार शो से जुड़े रहे एक्टर्स की। बीते कुछ दिनों से शो में 'रोशन सिंह सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह चर्चा में हैं। गुरुचरण 22 अप्रैल, 2024 से लापता हैं और अब तक एक्टर का कुछ पता नहीं लग पाया है। गुरुचरण सिंह को लापता हुए 20 दिन पूरे हो गए है। गुरुचरण सिंह का पूरा परिवार उनके अचानक गायब होने से सदमे में है। वहीं इसी बीच अब हाल ही में इस शो में सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता चर्चा में आ गई हैं। उनके चर्चा में आने की वजह है उनकी कुछ तस्वीरें जिसमें वह अपने मंगेतर को घुटने पर बैठकर प्रपोज करती हुई नजर आ रही हैं। 

झील ने मंगेतर को रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज

झील मेहता ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो और उनके मंगेतर एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। दोनों समंदर किनारे व्हाइट कपड़ों में रोमांटिक होते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो किसी फोटो में दोनों एक-दूजे के साथ रोमांटिक पोज देते हुए तो किसी में दोनों मस्ती भरे अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इन फोटोज में लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान कपल की जिस फोटो ने खींचा है वो है, जिसमें झील घुटने पर बैठकर अपने मंगेतर को अंगूठी पहनाती दिख रही हैं। उनकी इस फोटो की इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। फैंस कपल की इस क्यूट केमेस्ट्री की खूब सराहना कर रहे हैं। वहीं मंगेतर संग अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए झील मेहता ने कैप्शन में लिखा है- 'जब मैं तुम्हारे बगल में होती हूं तो तितलियां बन जाती हैं। यही सच है कि सब कुछ आपके पास वापस आ जाता है। मेरे सपनों को साकार करने के लिए धन्यवाद!'

मंगेतर ने भी फिल्मी अंदाज में किया था प्रपोज

वहीं इससे पहले झील का उनके मंगेतर संग एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो झील को प्रपोज करते हुए नजर आए थे। वायरल वीडियो में झील रेड ड्रेस पहने दिखी थीं। उनकी आंखों पर ब्लाइंड फोल्ड थाहै। आंखों पर पट्टी बांधे वो दोस्तों के सहारे प्रपोजल वेन्यू पर आती दिखी थीं। इसके बाद उनके बॉयफ्रेंड उन्हें 'कोई मिल गया, मेरा दिल गया' गाने पर डांस करके शाहरुख खान स्टाइल में प्रपोज करते दिखे थे। इस दौरान झील इमोशनल भी हो गई थीं। कपल को ये क्यूट अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement