Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Taarak Mehta में नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी? 'दया भाभी' के लिए ऑडिशन से शॉर्टलिस्ट किए तीन नाम

Taarak Mehta में नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी? 'दया भाभी' के लिए ऑडिशन से शॉर्टलिस्ट किए तीन नाम

'तारक मेहता का उल्लटा चश्मा' शो में दया भाभी की वापसी को लेकर बज बना हुआ है। शो के मेकर्स ने हाल में कहा था कि वो दिशा वकानी को दया भाभी के किरदार में वापस लाएंगे, लेकिन शायद ऐसा नहीं होने वाला। शो के मेकर्स ने इस रोल के लिए कई ऑडिशन्स लिए हैं।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Aug 07, 2023 7:58 IST, Updated : Aug 07, 2023 7:58 IST
disha vakani, daya bhabhi, taarak mehta
Image Source : FILE PHOTO दिशा वकानी (दया भाभी)।

'तारक मेहता का उल्लटा चश्मा' शो ने हाल में ही शानदार 15 साल पूरे कर लिए हैं। शो में दया भाभी यानी दिशा वकानी का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला किरदार है। दिशा भले ही सालों से शो में नजर नहीं आई हैं, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 15वीं सालगिरह पर शो के मेकर्स ने दया भाभी के किरदार को निभाने वाली दिशा वकानी की वापसी को लेकर एक बड़ा अनाउंसमेंट किया। फिलहाल अब शो के मेकर्स इस बात से पीछे हटते नजर आ रहे हैं। 

किए गए 25 ऑडिशन्स

सामने आ रही हालिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि दया भाभी के किरदार के लिए लगातार ऑडिशन्स किए जा रहे हैं। अब तक 25 ऑडिशन्स इस रोल के लिए किए गए हैं। इनमें से तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए जा चुके हैं। मेकर्स का इन शॉर्टलिस्ट किए गए नामों को लेकर कहना है कि ये काफी हद तक दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी की एनर्जी को मैच कर पा रहे हैं। ऐसे में मेकर्स को ये देखना है कि क्या वो जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलिप जोशी के साथ सही तालमेल बैठा पाती हैं या नहीं। वहीं मेकर्स का ये भी कहना है कि वो टप्पू की मां के किरदार में भी फिट बैठनी चाहिए।

मेकर्स को भी है वापसी का इतजार
हाल में ही पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में शो से जुड़े सोहेल रमानी ने बताया, 'हमने कुछ नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं। इसका अनाउंसमेंट भी हमने शो में कर दिया है। बस हम उन्हें इंट्रोड्यूस कराने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों की तरह हम भी दया भाभी के किरदार को जल्द वापस लाना चाहते हैं। इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत के साथ ही हम दया भाभी के किरदार को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी वापसी होने के बाद महिला मंडल से जुड़े एपिसोड भी पूरी तरह बन पाएंगे।'

सोहेल ने बताई इंतजार की वजह
सोहेल ने ये भी बताया, 'बीते डेढ़ सालों में हमने कई कलाकारों का ऑडिशन किया और कई ऐसे भी रहे, जिन्होंने दिशा वकानी की एनर्जी को काफी हद तक मैच भी किया। फिर भी हमारी पहली पसंद दिशा वकानी ही हैं। ये देखा गया कि असित मोदी ने इस किरदार के लिए पिछले कई सालों से इंतजार किया, क्योंकि वो दिशा वकानी के साथ गहरी दोस्ती रखते हैं। वरना कोई किसी आइकॉनिक कैरेक्टर के लिए इंतजार नहीं करता। हमने कुछ गुजराती इंडस्ट्री के अच्छे कलाकारों का आडिशन किया है। लगभग 25 कलाकारों का आडिशन लिया गया और इसमें से 2-3 काफी अच्छे थे, जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है।' 

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के ग्रैंड फिनाले से एक पड़ाव पहले ही इन दो कंटेस्टेंट का खेल खत्म!

अनुपमा को दिखेगी पाखी की मौत! घर छोड़कर जा रही काव्या के सामने आएगा वनराज 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement