Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नहीं थम रही असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच तकरार, अब पुराने तारक मेहता ने मारा ये ताना

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नहीं थम रही असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच तकरार, अब पुराने तारक मेहता ने मारा ये ताना

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फेमस टीवी सीरियल से हाल ही में अलग हुए शैलेश लोढ़ा ने एक ऐसा पोस्ट किया है कि लोग इसे सीरियल के मेकर असित मोदी से जोड़कर देख रहे हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 24, 2022 14:19 IST, Updated : Sep 24, 2022 14:19 IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Image Source : INSTAGRAM Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Highlights

  • शैलेश ने कसा असित पर तंज?
  • कविता की लाइनों में कह गए बड़ी बात
  • सचिन श्रॉफ बने नए तारक मेहता

Shailesh Lodha on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बीते 14 साल से देश का मनोरंजन करने वाले टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का नाम आते ही इन दिनों हंसी कम और झगड़े ज्यादा याद आते हैं। माहौल ही कुछ ऐसा है कि लगातार पुराने लोग शो को छोड़ रहे हैं। जिसके बाद मेकर्स ने उनकी कहा सुनी होती रहती है। हाल ही में शो के सूत्रधार तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ा जिसके बाद से मेकर्स और शैलेश के बीच में कुछ तकरार सी चल रही है। अब शैलेश लोढ़ा ने एक ऐसा पोस्ट किया है कि लोग इसे सीरियल के मेकर असित मोदी से जोड़कर देख रहे हैं। 

शैलेश ने कसा असित पर तंज?

आपको बता दें कि शैलेश ने शो को छोड़ने को लेकर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन पोस्ट में वह कुछ ऐसी बातें कह गए कि लोग इसे असित मोदी पर कसा गया तंज मान रहे हैं। लेटेस्ट पोस्ट में शैलेश लोढ़ा ने लिखा- 'इन दिनों कुछ उथले लोगों की बातें सुनता हूँ तो शबीना अदीब का ये शेर याद आता है... हालांकि शेरो शायरी और कविता ऐसे लोग समझ पाते तो उथली बातें करते ही नहीं। जो खानदानी रईस है वो, मिजाज नर्म रखते हैं अपना तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है।'

सचिन श्रॉफ बने नए तारक मेहता 

आपको बता दें कि शैलेश के शो छोड़ने के ऐलान के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) ने रिप्लेस किया है। लोगों ने सचिन की जल्द ही किरदार में उतर जाने की तारीफ भी की है। आपको बता दें कि खबरों के अनुसार शो में अब जल्द ही कुछ नए किरदार जुड़ने वाले हैं। जिनमें से एक पोपटलाल की पत्नी का किरदार होगा।  

Anupamaa के घर आकर तोषू काटेगा हाथ की नस, क्या तलाक के पहले विधवा होगी किंजल?

Samantha Ruth Prabhu Health Update: सामंथा रूथ प्रभु करा रहीं विदेश में इलाज? अब सामने आया बीमारी का सच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail