Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए आई Breaking News, असित मोदी ने फैंस को टप्पू से मिलवाया

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए आई Breaking News, असित मोदी ने फैंस को टप्पू से मिलवाया

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू का किरदार पहले राज अनादकट (Raj Anadkat) ने निभाया था, जो 2017 में शो से जुड़े थे। इससे पहले भव्य गांधी सीरियल में टप्पू का किरदार निभाते थे।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Feb 15, 2023 22:15 IST, Updated : Feb 15, 2023 22:16 IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Image Source : YOUTUBE/TAARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

साल 2008 से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल लोगों का मनोरंजन कर रहा है और इसका क्रेज आज भी दर्शकों में देखने को मिलता है। यही वजह है कि ये सीरियल टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बनाए रहता है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इसमें काम करने वाले कई कलाकाल शुरू से ही इस सीरियल के साथ जुड़े हैं। लेकिन कुछ ने अपने आप को इस सीरियल से अलग कर लिया है। बीते दिनों सीरियल में टिपेंद्र उर्फ टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट शो से निकल गए थे। जिसके बाद से दर्शक नए टप्पू का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो चुका है।

आज सीरियल के मेकर्स ने टिपेंद्र उर्फ टप्पू के किरदार से पर्दा उठा दिया है। सीरियल में टप्पू का किरदार नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) निभाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें असित मोदी अपने नए टप्पू से दर्शकों को मिलवाते दिख रहे हैं। वीडियो में असित मोदी कहते हैं, 'आप लोगों ने बहुत टाइम से गोकुलधाम में कांच टूटने की आवाज नहीं सुनी होगी, बॉल और बैट की जुगलबंदी और हल्ला-गुल्ला नहीं सुना होगा तो आज आपके सामने मैं एक बहुत बड़ी ब्रेकिंग न्यूज शेयर करने वाला हूं.. मैं आपको मिलाने जा रहा हूं आपके प्यारे आपके चहेते और आपकी आंखों का तारा टिपेंद्र उर्फ टप्पू से।' 

इसके बाद वीडियो में नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) की एंट्री होती है जिसका कान खींचते हुए असित मोदी कहते हैं कि ये है आपका प्यारा और नटखट टप्पू, पढ़ाई में भी होशियार है वैसे टप्पू।' बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नए टप्पू का किरदार निभाने वाले नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni)  इससे पहले भी कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच बढ़ीं नजदीकियां, डांस Video देख फैंस बोले- शादी कर लो

धर्मेंद्र बने सूफी संत शेख सलीम चिश्ती, 'Taj Divided By Blood' से कर रहे हैं ओटीटी पर डेब्यू

आदिल की गर्लफ्रेंड तनु चंदेल आईं मीडिया के सामने, राखी सावंत के बारे में कही ये बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement