Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Taarak Mehta की 'रोशन भाभी' ने रखी असित मोदी के आगे बड़ी शर्त, कहा- ऐसा करेंगे तो मिलेगी माफी!

Taarak Mehta की 'रोशन भाभी' ने रखी असित मोदी के आगे बड़ी शर्त, कहा- ऐसा करेंगे तो मिलेगी माफी!

'तारक मेहता का उल्लटा चश्मा' शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर दर्ज कराने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने अब प्रोड्यूसर के सामने अपनी मांग रखी है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Jun 22, 2023 08:54 am IST, Updated : Jun 22, 2023 08:54 am IST
Jennifer Mistry, Asit Modi- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Jennifer Mistry and Asit Modi.

'तारक मेहता का उल्लटा चश्मा' और शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक शो से जुड़े रहे एक्टर्स सामने आकर आरोप लगा रहे हैं। जेनिफर मिस्त्री लगातार कई दावे कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सेक्शुअल हरैसमेंट से लेकर सेट पर उनके साथ हुए खराब व्यवहार पर बात की थी। इसके बाद बुधवार को एक्ट्रेस ने इस मामले में प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। हाल में ही एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें आसित मोदी से सबके सामने माफी चाहिए। 

जेनिफर ने आसित मोदी से की मांग

ईटाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने कहा, 'इन लोगों ने मेरे ऊपर कई गंभीर और गलत आरोप लगाए हैं। अगर में इतनी खराब थी तो इतने दिनों तक मुझे क्यों झेला गया? दिलकुश के शो छोड़ने के बाद मुझे वापस क्यों बुलाया गया? मैं ये पहले दिन से कह रही हूं, मुझे सबके सामने असित मोदी, सोहेल और जतिन बजाज से माफी चाहिए। सोहेल अपने ही बयान से मुकर गए। पहले उन्होंने कहा कि मैं गाली-गलौज करती थी, फिर उन्होंने कहा कि मैं उनकी करीबी मित्र थी और उनकी अध्यात्म की ओर बढ़ने में मदद की।'

जेनिफर बता चुकी हैं पूरा मामला
बता दें, इससे पहले भी जेनिफर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें सबके सामने माफी चाहिए। उन्होंने कहा था, 'मुझे पब्लिक अपॉलिजी चाहिए। मैंने एक वकील की मदद ली है। मैंने 8 मार्च को आसित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज को एक नोटिस भेजा। साथ ही एक कॉपी सरकारी अधिकारियों को रेजिस्ट्री के साथ मेल भी की थी। मुझे इस बारे में फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन मुझे यकीन है कि वो इस मामसे में छानबीन कर रहे होंगे।'

कैसे हुई थी शुरुआत? 
जेनिफर ने बताया था, '7 मार्च को होली थी और मेरी एनवर्सरी भी थी। मैंने पहले ही बता दिया था कि मुझे हाल्फ डे चाहिए, क्योंकि मेरी बेटी उस दिन को सेलिब्रेट करना चाहती है। वो होली का इंतजार करती है। मैंने इन्हें ये भी कहा था कि मुझे सिर्फ दो घंटे की छुट्टी दे दो, मैं कुछ देर में सेट पर लौट आऊंगी। वो हर किसी के लिए एडजस्ट कर लेते थे, लेकिन मुझे मना कर दिया। मैं उनसे बार-बार कहती रही। उन्होंने सारे मेल एक्टर्स का एडजेस्ट किया। वो जगह पुरुष प्रधान है।' 

तंग आकर एक्ट्रेस ने की कार्रवाई
जेनिफर आगे कहती हैं, 'इसके बाद मैंने विरोध किया तो सोहेल ने मुझे चार बार बड़े खराब तरीके से बाहर निकलने को कहा। वहीं जतिन बजाज ने मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की। ये सब सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्डेड है। मुझे लगा वो वापस बुलाएंगे, लेकिन 24 मार्च को उन्होंने नोटिस भेजा कि मेरी वजह से पैसे जाया हो रहे हैं और मैं शूट बीच में छोड़कर गई। इसके बाद मैंने 4 अप्रैल को इन्हें जवाब दिया कि मुझे व्हाट्सएप पर सेक्शुअली हैरेस किया गया है, जिसके जवाब में इन्होंने मेरे ऊपर धन उगाही आरोप लगा दिया। उसी दिन मैंने तय कर लिया था कि इनसे मुझे सबके सामने माफी चाहिए।'

ये भी पढ़ें: 'आदिपुरुष' मेकर्स पर 'रामायण' के राम ने लगाए ऐसे आरोप, जानकर चकरा जाएगा सिर!

Adipurush Special Offer: खुशखबरी! नए डायलॉग्स के साथ अब 'आदिपुरुष' 150 रुपए में देखिए, जानिए कहां और कैसे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement