Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बेटी है... दुख तो होगा', असित मोदी ने TMKOC की एक्ट्रेस के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

'बेटी है... दुख तो होगा', असित मोदी ने TMKOC की एक्ट्रेस के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

इस साल की शुरुआत में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू की भूमिका निभाने वाली पलक सिधवानी पर एक्सक्लूसिविटी कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था। वहीं महीनों बाद अब असित मोदी ने इस मामले में अपनी बात रखी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 02, 2024 16:41 IST, Updated : Dec 02, 2024 16:54 IST
Asit Modi
Image Source : INSTAGRAM असित मोदी पर लग चुके धोखाधड़ी के आरोप।

सबसे लोकप्रिय सिटकॉम में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले एक साल में कई बार गलत कारणों से सुर्खियों में रहा है। शो के निर्माता असित कुमार मोदी को कई एक्टर और एक्ट्रेस द्वारा विवादों में घसीटा गया है। हाल ही में पलक सिधवानी ने भी शो छोड़ दिया और निर्माता पर चौंकाने वाले आरोप लगाए। अब, मोदी ने आखिरकार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पहली बार इस विवाद पर खुलकर बात करते हुए अपना पक्ष रखा है।

असित मोदी को इस बात का है दुख

ईटाइम्स से बात करते हुए असित मोदी ने कहा कि वह पलक सिधवानी को अपनी बेटी मानते हैं। निर्माता ने कहा, 'पलक के चले जाने से मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं उसे बेटी की तरह मानता हूं और हमेशा उसका ख्याल रखता था और आगे भी रखूगा।' आगे सोनू का किरदार निभाने वाले सिधवानी के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जहां तक ​​पलक चल रहे केस की बात तो कानूनी तौर पर मामले से निपटा जा रहा है। हमें सेट पर अनुशासन बनाए रखना होता है। अगर आप पहले से ही किसी संगठन के साथ काम कर रहे हैं तो क्या आपको दूसरे काम करने की अनुमति होगी? नहीं, है न? इसी तरह, हमारे भी कुछ नियम हैं क्योंकि हमें हर महीने 26 एपिसोड शूट करने होते हैं।'

सभी आरोपों का किया खंडन

शैलेश लोढ़ा और जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल सहित 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई कलाकारों ने शो निर्माताओं पर उनके बकाया भुगतान न करने, व्यक्तिगत आपात स्थितियों के लिए भी छुट्टी देने से इनकार करने और काम के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। शो के निर्माता असित कुमार मोदी के अनुसार, सभी अभिनेताओं को व्यक्तिगत अवकाश दिया जाता है क्योंकि उनका मानना ​​है कि उन्हें अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय बिताना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब भी हमारी कास्ट में से कोई छुट्टी लेना चाहते थे, तब-तब उन्हें छुट्टी दी जाती थी, लेकिन उन्हें अपने अवकाश से पहले कुछ घंटे काम करना पड़ता है। मोदी ने यह भी बताया कि किसी भी अभिनेता ने कभी भी भुगतान के बारे में कोई मुद्दा नहीं उठाया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement