Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'मां की मौत के बाद', सुप्रिया शुक्ला ने सुनाया हर्षद चोपड़ा के दिल का हाल, भावुक हुईं एक्ट्रेस

'मां की मौत के बाद', सुप्रिया शुक्ला ने सुनाया हर्षद चोपड़ा के दिल का हाल, भावुक हुईं एक्ट्रेस

सुप्रिया शुक्ला ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हर्षद चोपड़ा की तारीफ की और उनके साथ बिताए दिनों को याद किया। उन्होंने यह भी बताया कि जब उनकी मां का निधन हुआ था, तब हर्षद ने उन्हें फोन करके उनसे मुलाकात की थी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 21, 2025 18:15 IST, Updated : Mar 21, 2025 18:15 IST
Supriya Shukla, Harshad Chopda
Image Source : INSTAGRAM सुप्रिया शुक्ला ने सुनाया हर्षद चोपड़ा के दिल का हाल

सुप्रिया शुक्ला और हर्षद चोपड़ा हिट शो 'तेरे लिए' की शूटिंग के दौरान बहुत अच्छे दोस्त बने थे। इस वजह से दोनों के बीच बहुत प्यारी बॉन्ड है। हर्षद को इस शो में लीड रोल में कास्ट किया गया था जबकि सुप्रिया ने फीमेल लीड की मां की भूमिका निभाई। हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया ने हर्षद के साथ शूटिंग सेट पर बिताए दिनों के बारे में बात की और उनके दुख-दर्द का भी खुलासा किया। उन्होंने वह भावुक पल भी याद किया जब हर्षद ने अपनी मां के निधन के बाद उन्हें फोन किया था।

जब एक्टर की मां के निधन पर पहुंची थी सुप्रिया

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में सुप्रिया शुक्ला ने हर्षद चोपड़ा के साथ अपने पहले सीन को याद किया और बताया कि कैसे उनके बीच एक खास रिश्ता बन गया। उन्होंने बताया कि व्यस्त होने के कारण उनकी बातचीत कम हो गई थी, लेकिन रिश्ता आज भी उतना ही अच्छा है। सुप्रिया ने आगे हर्षद से उस मुलाकात को याद किया जब उनकी मां का निधन हो गया था और याद किया कि एक्टर उन्हें कैसे ट्रीट करते हैं। उन्होंने कहा, 'जब उनकी मां का निधन हुआ, मुझे याद है कि उन्होंने खुद मुझे फोन किया था। मुझे एक शूट करना था, लेकिन मैंने उसे रद्द कर दिया और शमशान पहुंच गई। वह खूब रोए थे मैं उन्हें देख बहुत भावुक हो गई थी मैं उसे कभी ऐसे रोते नहीं देखा था। दुख के समय उसने मुझे याद किया।'

सुप्रिया शुक्ला ने की हर्षद की तारीफ

'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे हर्षद को सबके सामने खुलने में समय लगता है और वह अपनी लाइफ और करियर पर ध्यान देता है। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हर्षद को आगे बढ़ाने में उन्होंने उनकी बहुत मदद की है। उनके बीच एक अच्छा रिश्ता बन गया जो हर दुख-सुख में एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 'तेरे लिए' को अपना पसंदीदा शो भी बताया। इस दौरान सुप्रिया ने एक्टर हर्षद के काम की खूब प्रशंसा भी की और बताया कि वह अपने हर किरदार के लिए कितनी मेहनत करते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement