Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल! पत्नी ने किया दावा, पुलिस ने दिया ये जवाब

लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल! पत्नी ने किया दावा, पुलिस ने दिया ये जवाब

कपिल शर्मा के दोस्त और कॉमेडी जगत के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के लापता होने की खबर सामने आई है। उनकी पत्नी ने दावा करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। अब पुलिस ने इस मामले में नया अपडेट शेयर करते हुए हैरान कर दिया है।

Reported By : Rajesh Kumar Edited By : Himanshi Tiwari Published : Dec 03, 2024 21:32 IST, Updated : Dec 03, 2024 21:52 IST
Sunil Pal famous comedian
Image Source : INSTAGRAM कॉमेडियन सुनील पाल के लापता होने की फर्जी खबर।

कॉमेडियन सुनील पाल के लापता होने की खबर सामने आई है। उनका फोन नहीं लग रहा था, जिसके कारण उनकी पत्नी परेशान हो गई। घंटों इंतजार करने के बाद मंगलवार को उनकी पत्नी निराश होकर मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। कॉमेडियन मुंबई से बाहर शो करने गए थे और मंगलवार को उन्हें घर वापस आना था, लेकिन वे नहीं आए। अब सुनील पाल को लेकर पुलिस ने राहत भरी खबर दी है।

सुनील पाल के लापता होने की खबर फर्जी

सुनील पाल के लापता होने की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया और लोगों के बीच जबरदस्त हलचल मच गई है। वहीं अब, मुंबई पुलिस ने इस मामले में नई जानकारी देते हुए बताया है कि कॉमेडियन लापता नहीं है। उनसे कुछ देर पहले ही संपर्क हुआ है। हालांकि, इस बारे में अभी तक उनकी पत्नी का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। कॉमेडी के बेताज बादशाह सुनील पा अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए देश-दुनिया में मशहूर हैं। पत्नी ने बताया था कि सुनील मुंबई के बाहर शो करने के लिए गए थे। आज, 3 दिसंबर को उन्हें वापस लौटना था, लेकिन वो नहीं आए हैं। कई घंटों से मैं फोन ट्राय कर रही हूं जो लग नहीं रहा है। इसलिए मुझे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवानी है।

सुनील पाल कौन हैं?

कई पॉपुलर कॉमेडी शो में अपने जोक्स से दर्शकों को हंसाने वाले सुनील पाल फिल्मों में भी साइड रोल निभा चुके हैं। उन्होंने 'फिर हेरा फेरा', 'अपना सपना मनी मनी', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'किक' जैसी हिट फिल्मों में न सिर्फ शानदार एक्टिंग की है बल्कि अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को खूब हंसाया है। सुनील पाल आखिरी बार फिल्म 'तेरी भाभी है पहले' में नजर आए थे। यह फिल्म साल 2018 में आई थी। इसके बाद सुनील काफी समय तक पर्दे से दूर रहे। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी कॉमेडी और एक्टिंग के अलावा सुनील पाल अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वह हमेशा से कई कॉमेडियन और एक्टर्स के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement