Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कॉमेडी शो बंद होते ही प्याज बेचने लगे ये टीवी स्टार? हुलिया देख पहचान नहीं पाए लोग, फोटो पोस्ट की तो खुला राज

कॉमेडी शो बंद होते ही प्याज बेचने लगे ये टीवी स्टार? हुलिया देख पहचान नहीं पाए लोग, फोटो पोस्ट की तो खुला राज

सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वे सड़क किनारे प्याज बेचते दिख रहे हैं। सुनील के इस हुलिए को फैन्स भी नहीं पहचान पाए हैं। सुनील की इन तस्वीरों पर फैन्स ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 19, 2025 18:03 IST, Updated : Feb 19, 2025 19:17 IST
Sunil Grover
Image Source : INSTAGRAM सुनील ग्रोवर

कॉमेडी की दुनिया के स्टार एक्टर सुनील ग्रोवर अक्सर अपने किरदारों को लेकर खबरों में छाए रहते हैं। बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर आए शो में सुनील ग्रोवर ने कई किरदारों में जान फूंकी और दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया। सुनील ग्रोवर की फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी हो गई है। अब सुनील ग्रोवर ने प्याज बेचने का काम शुरू कर दिया है। सुनील ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें सुनील एक चार पहिया वाहन पर बैठकर प्यार तोलते नजर आ रहे हैं। फैन्स भी उनसे प्यार खरीद रहे हैं। लेकिन सुनील के हुलिया को देखकर फैन्स उन्हें पहचान नहीं पाए हैं। 

सोशल मीडिया पर मसखरी करते हैं सुनील ग्रोवर

बता दें कि टीवी की दुनिया पर कॉमेडी में खूब नाम कमाने वाले सुनील एक उम्दा एक्टर हैं। सुनील ने कई फिल्मों और सीरीज में भी बेहतरीन काम कर लोगों का दिल जीता है। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान दिलाई कॉमेडी शो के किरदारों ने। इन किरदारों में सुनील ग्रोवर ने ऐसा जादू फूंका कि लोग उनके दीवाने हो गए। कपिल शर्मा शो के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने के दौरान सुनील ग्रोवर ने कई कॉमिक किरदारों से अपनी पहचान बनाई। पहले टीवी पर आने वाले शो में कपिल शर्मा के साथ गुत्थी किरदार से वाहवाही लूटी और खूब प्रसिद्धि पाई। इसके बाद बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर ही कपिल शर्मा के शो में आए सुनील ग्रोवर ने मिथुन चक्रवर्ती से लेकर खली तक के किरदारों का कॉमिक अंदाज पेश किया और दर्शकों को खूब हंसाया। स्क्रीन पर कॉमेडे के साथ सुनील ग्रोवर पर्दे के पीछे भी कॉमेडी करने से नहीं चूकते। 

पहले भी कर चुके हैं इस तरह की तस्वीरें वायरल

बता दें कि सुनील के लिए ये पहली बार नहीं है जब उन्हें सड़क पर सब्जी बेचते देखा गया हो। इससे पहले भी सुनील अपने इंस्टाग्राम पर इस तरह की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। जिसमें कहीं वे ठेले पर सड़क किनारे मक्का बेचते दिख चुके हैं। साथ ही कई बार प्याज और सब्जी की रेडी पर भी सड़क किनारे बैठकर अपनी फोटो शेयर कर चुके हैं। सुनील ग्रोवर का हुलिया देख उन्हें कोई सामने पहचान भी नहीं पाता है। लेकिन सुनील जब अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तब जाकर फैन्स उन्हें पहचान पाते हैं।

आमिर खान के साथ दे चुके हैं सुपरहिट फिल्म

सुनील ग्रोवर आज कॉमेडी की दुनिया के एक सुपरहिट एक्टर हो गए हैं। लेकिन यहां तक का सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा है। अब तक 34 से ज्यादा फिल्मों, टीवी शो और ओटीटी सीरीज कर चुके सुनील ग्रोवर ने अपनी एक्टिंग का सफर छोटे किरदारों से किया था। सुनील ने 1998 में आई फिल्म 'प्यार तो होना ही था' से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद मुंबई कटिंग, द लेजेंड ऑफ भगत सिंह समेत कई फिल्मों में छोटे किरदार निभाते रहे। इसके बाद 2008 में आमिर खान के साथ फिल्म गजिनी में भी सुनील ने काम किया। भले ही सुनील का किरदार काफी छोटा रहा था लेकिन उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके बाद सुनील ग्रोवर ने लगातार फिल्मों और टीवी शो में काम जारी रखा। ओटीटी सीरीज में भी सुनील  ग्रोवर कई अहम किरदार निभा चुके हैं जिसकी काफी तारीफें भी हो चुकी हैं। बीते दिनों जी-5 पर रिलीज हुई सीरीज 'सनफ्लॉवर' में सुनील ग्रोवर की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement