Highlights
- वनराज ने खोला बड़ा राज
- कही ऐसी बात की सुनकर करेंगे तारीफ
Anupamaa: टीवी शो 'अनुपमा' के वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने इस सीरियल से लोगों का खूब प्यार और खूब नफरत हासिल की है। वनराज का किरदार हमेशा दूसरों से कॉम्पिटिशन करने के चक्कर में निगेटिव नजर आने लगता है। वहीं अब सुधांशु ने बताया है कि वह रियल लाइफ में भी कॉम्पिटिशन को बहुत अच्छा मानते हैं। तो सुधांशु के ताजा इंटरव्यू को पढ़कर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि शो में क्यों वनराज हमेशा से कभी अपने एक्स वाइफ अनुपमा से तो भी अनुज कॉम्पिटिशन क्यों करता है।
कॉम्पिटिशन में सुधार की गुंजाइश
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का कहना है कि आजकल प्रोजेक्ट्स और प्लेटफॉर्म के मामले में एक्टर्स के लिए अवसर बढ़ गए हैं। साथ ही जब तगड़ा कॉम्पिटिशन होता है कि तो सुधार की बेहतर गुंजाइश होती है। उन्होंने आगे कहा, "कॉम्पिटिशन तो होना ही है क्योंकि अगर कोई कॉम्पिटिशन नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि कोई खुद को सुधारना चाहेगा और जीवन नीरस हो जाएगा। विकसित होने के लिए हर किसी को कॉम्पिटिशन महसूस करना चाहिए क्योंकि यह जरूरी है।"
प्रोमोशन से नहीं टैलेंट से मिलता है काम
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने यह भी कहा कि हालांकि प्रोजेक्ट्स की गिनती तेजी से बढ़ी है, लोगों को सबजेक्ट और कहानी के साथ और अधिक प्रयोग करने के बारे में भी सोचना चाहिए। कई टीवी शो कर चुके सुधांशु का मानना है कि प्रतिभा से ही काम मिलता है न कि किसी रिफ्रेंस या झूठे प्रमोशन से।
ऐसी चल रही शो की कहानी
वहीं शो की कहानी की बात करें तो इन दिनों 'अनुपमा' में एक दर्दनाक ट्विस्ट आया हुआ है। वनराज और अनुज दोनों का एक्सीडेंट हुआ है, जिसके बाद दोनों हॉस्पिटल में हैं। वनराज को होश आ गया है लेकिन अनुज अब भी कोमा में बताया जा रहा है।
Urvashi Rautela ने विदेश में दिखाया अपना देसी अंदाज़, कहा - 'प्यार करने से डर लगता है'