Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'अनुपमा' विवाद को लेकर नया अपडेट, रूपाली गांगुली संग अनबन की अफवाहों पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी

'अनुपमा' विवाद को लेकर नया अपडेट, रूपाली गांगुली संग अनबन की अफवाहों पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी

पिछले 4 सालों से शो से जुड़े सुधांशु पांडे का 'अनुपमा' के साथ सफर खत्म हो गया है। हालांकि, अब एक्टर ने शो छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है। वहीं उन्होंने रूपाली गांगुली संग अपने रिश्ते को लेकर हो रहे विवादों पर चुप्पी तोड़ी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 01, 2024 05:59 pm IST, Updated : Sep 01, 2024 06:01 pm IST
Anupamaa- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रूपाली गांगुली संग अनबन पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी

'अनुपमा' में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो छोड़ने और रूपाली गांगुली संग अनबन की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही सुधांशु पांडे ने 'बिग बॉस 18' ऑफर को लेकर भी खुलासा किया है। अफवाहें थी कि सुधांशु ने शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साथ चल रहे आपसी मतभेद के कारण शो छोड़ा है। उनके अचानक शो से बाहर होने से फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा हुआ है। यहां तक ​​कि 2020 में शुरू हुए 'अनुपमा' की टीआरपी पर भी इस विवाद के चलते पहली बार इतना बुरा असर पड़ा है। शो शुरू होने के बाद से ही नंबर वन पर बना रहा है। वहीं 4 सालों बाद 'अनुपमा' छोड़ने की सुधांशु पांडे ने असली वजह का खुलासा कर दिया है।

सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी

'अनुपमा' फेम सुधांशु पांडे ने एक बयान में कहा कि उनके शो छोड़ने के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। मुंबई में एक पुरस्कार समारोह के दौरान सुधांशु ने शो से बाहर निकलने के पीछे का कारण बताया है और रूपाली गांगुली को उनके इस कदम के लिए जिम्मेदार मानने की अफवाहों का खंडन किया है। वनराज ने कहा, 'किसी के बाहर निकलने के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। यह मेरी इच्छा है कि मैं क्या करना चाहता हूं। मैं लाइफ थोड़ा और आगे बढ़ना चाहता हूं तो यह मेरा फैसला है कि मैं करना चाहता हूं। इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है, शायद किसी के पास इतनी ताकत नहीं है कि कोई मेरे जैसे अभिनेता को हटाने के पीछे हो।'

रूपाली गांगुली संग रिश्ते पर सुधांशु पांडे बोले

सुधांशु ने आगे कहा कि उनके फैसले के लिए किसी और को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं होगा। सुधांशु पांडे ने कहा, 'मैंने आज तक रूपाली का नाम नहीं लिया है। वह मेरी दोस्त है। मैं उसके बारे में ऐसा कुछ क्यों कहूंगा?'

सुधांशु पांडे की बिग बॉस 18 में होगी एंट्री?

टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने 'बिग बॉस 18' में उनकी एंट्री को लेकर भी खुलासा किया है। इस शो में जाने की अफवाहों के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, 'यह बिल्कुल गलत खबर है, मेरे भाई... ऐसा कुछ नहीं है। अगर आप मुझे कभी होस्ट करने के लिए बुलाएंगे तो मैं जरूर जाऊंगा क्योंकि मैं अच्छी तरह से होस्ट करता हूं।' बता दें कि 28 अगस्त को सुधांशु ने अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया और शो 'अनुपमा' छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement