Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बेरोजगारी में सब्जी बेचता था ये कॉमेडियन, चाय की दुकान पर किया काम, 1 थप्पड़ ने बदल दी जिंदगी

बेरोजगारी में सब्जी बेचता था ये कॉमेडियन, चाय की दुकान पर किया काम, 1 थप्पड़ ने बदल दी जिंदगी

कॉमेडियन सुदेश लहरी हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के साथ उनके यूट्यूब चैनल में नजर आए, जहां उन्होंने गरीबी से लेकर सफलता तक के अपने सफर के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में खुलकर बात की।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 02, 2025 13:26 IST, Updated : Feb 02, 2025 13:26 IST
Sudesh Lahri
Image Source : SCREEN GRAB FROM YOUTUBE सुदेश लहरी ने शेयर किए इमोशनल किस्से

कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब शो में पहुंचे थे, जिसका टाइटल था सुदेश लहरी की कहानी- एक थप्पड़, एक सपना और एक सफर। इस 23 मिनट लंबे वीडियो में सुदेश लहरी ने अपनी जिंदगी के हर पहलू पर चर्चा की और साथ ही साथ अर्चना पूरन सिंह के साथ मिलकर खूब मजाक मस्ती भी की। अर्चना के साथ शो में उनके पति परमीत सेठी और बच्चे आयुष्मान और आर्यमन सेठी भी दिखाई दिए। इसी दौरान सुदेश ने अपनी जिंदगी के कुछ ऐसे पहलुओं से पर्दा उठाया, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।

अर्चना पूरन सिंह के घर पहुंचे सुदेश

सुदेश लहरी ने शो के दौरान अर्चना पूरन सिंह और उनके परिवार से बात की और अपनी जर्नी शेयर की। सुदेश लहरी कहते हैं- 'मैंने कई बार यह कहा है कि मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो इतना संघर्ष किया कि मैं दिवालिया हो गया, मेरा घर बिक गया। हर कोई मुझ पर हंसा। लेकिन, जब अर्चना पूरन सिंह मुझ पर हंसीं तो मैंने कई घर बना लिए।''

अर्चना पूरन सिंह के बंगले के हुए मुरीद

इसी के साथ सुदेश ने अर्चना के Madh Island पर स्थित बंगले के बारे में भी बताया। वह कहते हैं - 'मुझे हमेशा इस बात पर शक था कि अमीर हैं या नहीं, लेकिन आज यह पुष्टि हो गई है कि आप वाकई अमीर हैं। ऐसे घर तो मैंने सिर्फ फिल्मों में ही देखे हैं।'

छोटी दुकानों, सब्जी बेचने का किया काम

बातचीत के दौरान सुदेश ने कहा- 'मैं जब यंग था, मैंने बहुत हार्ड वर्क किया। मैंने गरीबी देखी है। मैंने कई छोटी दुकाने में काम किया, चाय बनाता था, मैंने कई फेक्टरियों में भी काम किया, जूते बनाने का काम किया। मैंने सब्जियां भी बेचीं। अमीरों को झूठ बोलने की जरूरत नहीं है, लेकिन गरीब होने के कारण जब साहूकार पैसे मांगते हैं तो हमें अक्सर झूठ बोलना पड़ता है। ये सब मेरे लिए एक एक्टिंग कोर्स की तरह काम करता था।'

जब शराब के नशे में शख्स ने जड़ दिया थप्पड़

सुदेश ने बताया कि कैसे वह एक बार जब पेरिस में एक वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म कर रहे थे, तभी शराब के नशे में एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने कभी भी शादियों में परफॉर्म ना करने की कसम खा ली थी। वह कहते हैं- 'मैं पेरिस में एक शादी में गाना गा रहा था, सब ठीक चल रहा था कि तभी शराब के नशे में एक शख्स ने मेरी कॉलर पकड़ी और मुझे जोरदार थप्पड़ मार दिया। मेरा माइक गिर गया। यह बहुत ही अपमानजनक था। मैं रोना चाहता था, लेकिन आंसू बाहर नहीं आ रहे थे। मैं घर आया और अपनी पत्नी से कहा कि अब से कभी शादियों में परफॉर्म नहीं करूंगा।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement