लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री सृष्टि रोड़े को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सोशल मीडिया पर अस्पताल के बिस्तर से उन्होंने अपनी परेशान कर देने वाली तस्वीरें पोस्ट की है। इस तस्वीर को देखने के बाद से उनके प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई है। गुरुवार, 26 दिसंबर को एक्ट्रेस ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए हेल्थ अपडेट दी है। साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के पीछे की वजह भी बताई है। 'बिग बॉस 12' फेम सृष्टि रोड़े ने खुलासा किया कि छुट्टियों के दौरान बीमार होने के बाद उन्हें एम्स्टर्डम के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
सृष्टि रोड़े ने अस्पताल से शेयर की शॉकिंग तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर सृष्टि रोड़े ने अस्पताल से अपनी दर्दनाक आपबीती के साथ हैरान कर देने वाली तस्वीरें शेयर हुए लिखा कि उन्हें यकीन नहीं... कि वह भारत लौट पाएंगी या नहीं। उन्होंने लिखा, 'मेरा ऑक्सीजन लेवल अचानक गिर गया और मैं अस्पताल में थी, इस दर्द से जूझ पाना मेरे मुश्किल भरा है। मैं डर रही थी कि क्या मैं घर भी जा पाऊंगी।' साथ ने बताया कि उन्हें निमोनिया हो ग.ा था, जिसके कारण वह सांस नहीं ले पा रही थी।
एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस हुए परेशान
सृष्टि रोड़े की ये फोटोज देखने के बाद से फैंस उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते दिखाई दे रहे हैं। सृष्टि, जो इंस्टाग्राम पर अपनी एम्स्टर्डम वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट कर रही थीं। उन्होंने इन फोटोज से सभी को चौका दिया। सृष्टि ने लिखा, 'मैं आप सभी के साथ कुछ शेयर करना चाहती थी। जब मैं अपनी यूरोप गई थी तो वह मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसे मैं नहीं बता पाई थी। एम्स्टर्डम में मुझे निमोनिया हो गया और इसे मेरी हालत बहुत खराब हो गई। मेरा ऑक्सीजन स्तर अचानक गिर गया और होश में आते ही खुद को अस्पताल में पाया, मुझे डर था कि मैं घर भी पहुंच पाऊंगी या नहीं।'
सृष्टि रोड़े का बीमारी से हाल बेहाल
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी हालत इतनी खराब हो गई थी कि मेरे जाने से पहले ही मेरा वीजा खत्म हो गया। लंबे संघर्ष के बाद, मैं आखिरकार मुंबई वापस आ गई, लेकिन मैं अभी भी ठीक नहीं हो पा रही हूं। निमोनिया से ठीक होने में समय लगता है और मेरे डॉक्टर कहते हैं कि इसमें महीनों लग सकते हैं, लेकिन मैं इससे उबरने की कोशिश कर रही हूं। मैं अभी भी कमजोर हूं, लेकिन मैं बेहतर होने की कोशिश कर रही हूं।'
कौन हैं सृष्टि रोड़े?
काम की बात करें तो सृष्टि कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं, जिनमें 'ये इश्क हाय', 'छोटी बहू 2', 'पुनर्विवाह', 'इश्कबाज' जैसे शानदार सीरियल शामिल हैं। 'बिग बॉस 12' के बाद, उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' में भी कुछ समय के लिए देखा गया था।