Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Sherlyn-Rakhi Fight: शर्लिन चोपड़ा ने सरेआम उड़ाई राखी सावंत की धज्जियाँ, उतारी ड्रामा क्वीन की नकल; यूज़र्स ने कहा- अब आएगा मज़ा.. ‘’

Sherlyn-Rakhi Fight: शर्लिन चोपड़ा ने सरेआम उड़ाई राखी सावंत की धज्जियाँ, उतारी ड्रामा क्वीन की नकल; यूज़र्स ने कहा- अब आएगा मज़ा.. ‘’

Sherlyn-Rakhi Fight: शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत की जमकर क्लास लगाई है। इन दोनों के बीच ये लड़ाई साजिद खान मामले को लेकर हुई है।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Nov 01, 2022 20:23 IST, Updated : Nov 01, 2022 23:47 IST
Sherlyn-Rakhi Fight:
Image Source : INSTAGRAM Sherlyn-Rakhi Fight:

Sherlyn-Rakhi Fight: बॉलीवुड में इन दिनों दो एक्ट्रेसेस के बीच ज़बरदस्त कैट फाइट चल रही है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) और मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की। दरअसल, शर्लिन चोपड़ा इन दिनों बिग बॉस 16 के प्रतियोगी साजिद खान पर निशाना साध रही हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया को जानकारी दी है कि साजिद खान के ऊपर सलमान खान का हाथ है, जिस कारण पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा का जमकर मजाक उड़ाया था। राखी ने रोने की एक्टिंग करते हुए कहा था की पुलिस कम्प्लेन करने 4 किलो का मेकअप लगाकर जाती है इसलिए वो उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है क्योंकि इसमें दम नहीं है। साजिद खान का अगर गुनाह होता तो पुलिस जरूर शर्लिन की शिकायत दर्ज करती।

राखी के बयान पर शर्लिन ने लगाई उनकी क्लास 

राखी सावंत के बयान पर शर्लिन चोपड़ा ने उन्हें जोरदार जवाब दिया है। शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''राखी सावंत की बातों को सीरियसली कैसे लें क्योंकि उनकी हरकतें ऐसी नहीं हैं। उनको शर्म आनी चाहिए कि वो ऐसी बातें कर रही है। वो क्या बोलती हैं उन्हें खुद नहीं पता है। राखी सावंत जो 31 किलो मेकअप लगाकर खूबसूरत दिखने की कोशिश करती है, मैंने उससे कुछ कहा है क्या? वो हर 2-3 महीनों में अपना बॉयफ्रेंड बदलती है। हमने उससे कोई सवाल किया। वो बिग बॉस के हर सीजन में अपना नया पति ले आती है, किसी ने उनसे सवाल किया? राखी की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।''

राखी सावंत देंगी करारा जवाब

शर्लिन चोपड़ा लगातार साजिद खान पर निशाना साध रही हैं और उन्हें बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से बाहर निकालने की मुहिम चला रही हैं। राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा की इसी मुहिम पर करारा वार किया था, जिसका उन्हें जवाब मिला है। शर्लिन चोपड़ा के बयान पर राखी सावंत ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ''मर्लिन खोपड़ा को करारा जवाब मिलेगा।''

Salman Khan की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी

 

 

यूज़र्स का हो रहा एंटरटेनमेंट

इन दोनों की लड़ाई देखकर फैंस बहुत मज़े ले रहे हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब इस कैट फाइट में मज़ा आएगा। तो वहीँ एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि इनका अलग ही बिग बॉस चल रहा है।''

यह भी पढ़ें: Charu Asopa ने पति पर लगाए थे गंभीर आरोप, अब लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहते हैं सुष्मिता सेन के भाई

 

Rambha Car Accident: सलमान खान की इस एक्ट्रेस की कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट, सामने आईं दिल दहलाने वालीं Photos

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement